किसानों को तोहफा: उन्नत बीजों की मांग पूरी करेगी सरकार, गेहूं की बोवाई के लिए क्षेत्रफल बढ़ाएगा कृषि विभाग

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार : कृषि विभाग इस बार जिले में 82 हजार हेक्टेयर में गेहूं फसल की बोवाई की तैयारी कर रहा है। उपज बढ़ाने के लिए किसानों को उनकी मांग के अनुसार अधिक उत्पादन वाले उन्नत किस्म के बीज दिए जाएंगे। विभाग पंजाब, हरियाणा, मध्य प्रदेश, बिहार समेत अन्य राज्यों से बीज मंगाकर किसानों को वितरित करेगा।

कृषि विभाग ने रबी फसलों की तैयारी शुरू कर दी है। इस बार गेहूं फसल का रकबा पिछले वर्ष की अपेक्षा पांच हजार हेक्टयर बढ़ाया जाएगा। इसमें किसान सामान्य और नई किस्म के बीजों की बोवाई करेंगे। बाहर से आने वाले बीजों पर विभाग 50 फीसदी अनुदान भी देगा। इससे लागत आधी हो जाएगी।

उन्नत किस्म के बीज कीट-रोग मुक्त होंगे। इनके प्रयोग से लागत भी कम आएगी। विभाग द्वारा किसानाें से संपर्क करके यह जानकारी की जा रहा कि उन्हें कौन से बीजों की जरूरत है। मांग के अनुसार खरीद और वितरण की कार्ययोजना बनाई जाएगी।

10 वर्ष से कम समय वाले बांटे जाएंगे बीज

अपर जिला कृषि अधिकारी हर्षित त्रिपाठी ने बताया कि जिले में सबसे अधिक गेहूं की बोवाई होती है। किसान सामान्य रूप से करण वंदना, एचडी 3086, पूसा यशस्वी, डीबीडब्ल्यू 222 व उन्नत 343 प्रजाति के बीजों की बोवाई करते हैं। यह सभी अच्छी प्रजाति हैं। लेकिन, इस बार उनकी मांग पर 10 वर्ष से कम नई प्रजाति के बीज वितरित करेंगे। इससे लागत कम आएगी। कम सिंचाई में अच्छा उत्पादन होगा।

ये भी पढ़े : UP T20 League : रितुराज शर्मा की ताबड़तोड़ पारी ने मेरठ मावरिक्स दिलाई जीत, नोएडा किंग्स को 41 रनों से हराया

 

 

संबंधित समाचार