Moradabad : कंपनी बाग की भुलभुलैया और 5 डी मोशन थिएटर कर रहा लोगों को आकर्षित
मुरादाबाद, अमृत विचार। नगर निगम की महत्वपूर्ण परियोजनाओं के मूर्त रुप लेकर लोकार्पण के बाद रविवार और अन्य अवकाश का दिन महानगर के लोगों का मनोरंजन व रोमांच के साथ बीत रहा है। कंपनी बाग में चिल्ड्रेन पार्क में भुलभुलैया व 5 डी मोशन थिएटर में पहुंचकर लोग नई दुनिया का अनुभव कर रहे हैं।
कंपनी बाग में मिरर इमेज आधारित भुलभुलैया से जहां नगर निगम की आय बढ़ रही है तो वहीं महानगर के लोगों को अवकाश में फुर्सत का समय अपने परिवार के साथ बिताने के लिए कहीं बाहर जाने की बहुत जरूरत नहीं पड़ रही है। लोग अपने परिवार खासकर बच्चों के साथ इन जगहों पर जाकर 50 व 100 रुपये के टिकट से रोमांच का आनंद ले रहे हैं। भुलभुलैया में वन्य जीवों के अलावा खतरनाक सांपों को देखकर किसी का दिल दहल रहा है तो कई की मंद लाइट में हालत भी पतली हो रही है।
वहीं 5 डी मोशन थिएटर में दिखाई जा रही फिल्मों का लुत्फ लोग उठा रहे हैं। इस थिएटर में लगी कुर्सियों को भी स्क्रीन से इस प्रकार कनेक्ट किया गया है कि फिल्म देखते वक्त यह लग रहा है दर्शक सीधे पर्दे से जुड़ गया है। विशेष चश्मा बच्चों को नया अनुभव दे रहा है।
मनोरंजन, ज्ञान व आध्यात्म का दर्शन
नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल का कहना है कि स्मार्ट सिटी में लोगों को विकास के साथ मनोरंजन, ज्ञान व आध्यात्म का दर्शन करने का अवसर निगम व स्मार्ट सिटी की परियोजनाओं के माध्यम से मिल रहा है।
ये भी पढ़ें-Moradabad : देह व्यापार चलाने वालों पर गैंगस्टर लगाने की तैयारी, पिंकी की तलाश जारी
