Moradabad : देह व्यापार चलाने वालों पर गैंगस्टर लगाने की तैयारी, पिंकी की तलाश जारी

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। कांशीराम नगर में गौशाला की आड़ में देह व्यापार चलाने वालों पर पुलिस ने नकेल कसने की पूरी तैयारी कर ली है। पुलिस इन पर गैंगस्टर लगाने की कवायद शुरू की है।

जम्मुतवी-कोतकता एक्सप्रेस में तीन लड़किया बेटिकट पकड़ी गईं थी। टीटीई ने उन्हें जीआरपी को सौंप दिया था। जहां से तीनों को बाल कल्याण समिति(सीडब्ल्यूसी) के समक्ष पेश किया गया। तीन लड़कियों में एक बिहार के मधुबनी जिले की 14 वर्षीय किशोरी, दूसरी बस्ती जिले की युवती और तीसरी अमरोहा के डिडौली थाना क्षेत्र की रहने वाली थी। काउंसिलिंग के दौरान बिहार निवासी 14 वर्षीय किशोरी ने सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष अमित कौशल के समक्ष जो बयान दिए उससे कांशीरामनगर में सेक्टर रैकेट के संचालक का खुलासा हुआ। 

मामले में सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष की ओर से मझोला थाने में 21 अगस्त को चार नामजद आरोपी अवनीश, सचिन, विजय ठाकुर और पिंकी के खिलाफ गैंगरेप, मारपीट, धमकी देने और पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कराया गया। बाद में विवेचनात्मक कार्रवाई के दौरान पुलिस ने जांच में आए तथ्यों के आधार पर मुकदमे में बंधक बनाने, मानव तस्करी, अनैतिक देह व्यापार समेत अन्य गंभीर धाराएं भी बढ़ा दी। विवेचना के दौरान ही इस मामले में विकास चौहान और हसीन का नाम भी प्रकाश में आया। इनमें से पाचों पुरुष आरोपियों को मझोला पुलिस दो अलग-अलग मुठभेड़ में गिरफ्तार कर चुकी है। 

जबकि मुकदमे में नामजद महिला आरोपी पिंकी की तलाश में पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है। अब पुलिस इन आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने की तैयारी शुरू कर दी है। एसएसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि सभी आरोपी सुनियोजित तरीके से गिरोह बनाकर सेक्स रैकेट संचालक और अन्य अपराधिक गतविधि कर रहे थे, जो गैंगस्टर एक्ट के दायरे में आता है। इसलिए इन सभी पर गैंगस्टर भी लगाई जाएगी। गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा लिखने के बाद इनके खिलाफ संपत्ति जब्तीकरण की भी कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें-Moradabad weather : दिन भर तेज धूप व उमस के बाद शाम को बारिश से मिली राहत

संबंधित समाचार