Moradabad weather : दिन भर तेज धूप व उमस के बाद शाम को बारिश से मिली राहत

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

मुरादाबाद, अमृत विचार। भादो के महीने में जेठ की तरह धूप की तपिश और उमस से लोग बेहाल हैं। मौसम के बदलते रंग से मौसम विशेषज्ञ भी चकित हैं। दिन में तेज धूप व उमस से लोग बेहाल रहे। लेकिन शाम 7 बजे अचानक बारिश से फौरी राहत मिली। लेकिन उमस बरकरार रही।

कई दिनों से बढ़ रही उमस व गर्मी से लोग परेशान हैं। पंखे व कूलर के बेमतलब होने से लोग पसीने से लथपथ हो रहे हैं। जिनके घरों एयर कंडीशन नहीं है उनकी हालत पतली हो रही है। गर्मी लोगों को बीमार भी कर रही है। मौसम के बदलते रंग से लोगों के साथ विशेषज्ञ भी हैरान हैं। भादो में ज्येष्ठ की तरह चिलचिलाती धूप से न दिन को चैन मिल रहा है न रात को सकून।

रविवार को भी सुबह से भीषण उमस रही। दिन भर तेज धूप से लोग बिलबिला गए। पंखा व कूलर से कोई असर न पड़ने से पहली व दूसरी मंजिलों पर रहने वाले और बेचैन हुए। अधिकतम तापमान 32.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25.8 डिग्री सेल्सियस रहा। आर्द्रता 83 प्रतिशत रहा। शाम को 7 बजे अचानक बादल घिरने के बाद बारिश शुरू होने पर लोगों को फौरी राहत मिली। आगामी दिनों में भी मौसम इसी प्रकार रहने का अनुमान जताया जा रहा है।

गर्मी कर रही बीमार
जिला अस्पताल की प्रमुख अधीक्षक डॉ. संगीता गुप्ता का कहना है कि बरसात के दिनों में अधिक गर्मी से लोग बीमार हो रहे हैं। डायरिया, सीने में दर्द, उल्टी दस्त, वायरल बुखार आदि के मरीज इन दिनों अस्पताल में अधिक आ रहे हैं। उन्हें इलाज के साथ ही चिकित्सक सावधानी बरतने की सलाह दे रहे हैं।

 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अमेठी में अन्त्येष्टि स्थल के सामने मिला खून से लथपथ अधेड़ का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लक्ष्य अधूरा, तीन लाख नौकरियां दिलवाने को प्रयासरत सेवा योजना विभाग
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
UP News: खरमास बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल! भूपेंद्र सिंह चौधरी बन सकते मंत्री, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
UP News: गोवंश चारे के बजट में हेराफेरी पर होगी FIR, चारे के लिए किसानों से एमओयू कर सीधी खरीद की अनुमति