'लापरवाही बर्दाश्त नहीं' मुख्यमंत्री योगी के निर्देश: गुणवत्तापूर्ण, पारदर्शी और संतुष्टिपरक होना चाहिए निस्तारण

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण तत्परता और संवेदनशीलता करें। इसमें लापरवाही या हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं होगी। कहा कि हर समस्या का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण, पारदर्शी और संतुष्टिपरक होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ मंदिर में रविवार सुबह जनता दर्शन में आए करीब 200 लोगों की समस्याएं सुनीं।

उन्होंने सबको आश्वस्त किया कि हर व्यक्ति की समस्या का समाधान सुनिश्चित होगा। लोगों को भरोसा दिलाया कि किसी भी व्यक्ति के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने अफसरों से कहा कि हर पीड़ित के साथ संवेदनशील व्यवहार अपनाते हुए उसकी सहायता की जानी चाहिए। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि किसी की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले, कमजोरों को उजाड़ने वाले किसी भी सूरत में बख्शे न जाएं। उनके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।

गंभीर बीमारियों के इलाज में भरपूर मदद करेगी सरकार

मुख्यमंत्री के समक्ष जनता दर्शन में कई लोग गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लेकर पहुंचे थे। मुख्यमंत्री योगी ने उन्हें आश्वस्त किया कि सरकार इलाज के लिए भरपूर मदद करेगी। उनके प्रार्थना पत्रों को अधिकारियों को हस्तगत करते हुए निर्देश दिया कि इलाज से जुड़ी इस्टीमेट की प्रक्रिया को जल्द से जल्द पूर्ण करा कर शासन में उपलब्ध कराया जाए।

ये भी पढ़े : किसानों को तोहफा: उन्नत बीजों की मांग पूरी करेगी सरकार, गेहूं की बोवाई के लिए क्षेत्रफल बढ़ाएगा कृषि विभाग

संबंधित समाचार