Bareilly: हनी ट्रैप में फंसाकर ठगते थे मोटी रकम, गिरोह की महिला सदस्य समेत पांच गिरफ्तार
बरेली, अमृत विचार। इज्जतनगर पुलिस ने सोमवार को बड़े हनी ट्रैप गिरोह का खुलासा किया। गिरोह के पांच सदस्य अब पुलिस की गिरफ्त में हैं, जिसमें एक महिला सदस्य भी शामिल है। किसी शख्स को शिकार बनाने से पहले गिरोह की महिला सदस्य पहले उससे दोस्ती करती। इसके बाद महिला के साथी वीडियो वायरल आदि वायरल करने का डर दिखाकर रकम ऐंठने का काम करते थे। इज्जतनगर पुलिस को शिकायत मिली थी, जिसके बाद इनकी धरपकड़ की गई।
सोमवार को एसपी सिटी मानुष पारिक ने प्रेसवार्ता के दौरान पूरे मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आकाश निवासी गोविन्दापुर थाना सीबीगंज अपने गिरोह का सरगना है। हनी उर्फ नेहा खान के जरिए भोले-भाले लोगों को हनी ट्रैप में फंसाकर रंगदारी मांगी जाती थी। इज्जतनगर थाना क्षेत्र के महलऊ निवासी अमित राठौर को गिरोह ने अपना शिकार बनाया। सरगना आकाश साजिश के तहत अमित फोन नंबर हनी उर्फ नेहा खान को दिया। लिहाजा प्लान के मुताबिक नेहा खान अमित राठौर को अपने जाल में फंसाया।
बीती 17 अगस्त को वह अमित को अपने साथ सिटी स्टेशन रोड स्थित एक होटल में ले गई। जहां गिरोह के सदस्यों गुडडू बंजारा उर्फ शकील, अवधेश, आकाश, मिथलेश गंगवार, मोहित मिश्रा व दो अन्य अज्ञात लोगों को बुला लिया। गिरोह के सदस्य अमित राठौर को अपनी स्कॉर्पियो कार में डालकर मिनी बाईपास स्थित एक बैंकवट हॉल ले गए।
जहां अमित के साथ न सिर्फ मारपीट की गई बल्कि वीडियो व फोटो का वायरल करने की धमकी देकर बलात्कार के मुकदमे में झूठा फसाने का डर दिखाकर रंगदारी के रूप में 5 लाख रुपये की मांगे। धमकी से खौफजदा अमित ने 30 हजार रुपये और सोने की अंगूठी आरोपियों को दे दी। बाद में अमित की तहरीर पर पुलिस ने छह नामजद व दो अज्ञातों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। सोमवार सुबह मिनी बाईपास से गिरोह के सरगना और महिला नेता समेत पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने हनी उर्फ नेहा खान निवासी देहरिया इस्लामनगर थाना इस्लामनगर, बदांयू, गुडडू बंजारा उर्फ शकील अहमद निवासी रहपुरा चौधरी थाना इज्जतनगर, बरेली, अवधेश निवासी हार्ट मैन कालेज के पीछे थाना इज्जतनगर, बरेली, आकाश निवासी गोविन्दापुर थाना सीबी गंज, बरेली, मिथलेश गंगवार पुत्र तुलाराम गंगवार निवासी कैलाशपुरम सुर्खा थाना प्रेमनगर, बरेली को गिरफ्तार किया।
