जालंधर : मिल्क फैक्ट्री में अमोनिया गैस लीक, 30 लोगों के फंसे होने की आशंका

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। जालंधर में बड़ा हादसा हुआ है। यहां वेस्ट हल्के में स्थित सर्जिकल कॉम्प्लेक्स की मेट्रो मिल्क फैक्ट्री में सोमवार को अमोनिया गैस लीक हो गई, जिससे वहां मौजूद कर्मचारियों का दम घुटने लगा और अफरा-तफरी मच गई।

वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस व प्रशासन की टीमों ने राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। कई लोगों को फैक्ट्री की दिवार तोड़कर क्रेन के जरिये बाहर निकाला गया है। वहीं फैक्ट्री में अचानक हुये इस गैस रिसाव से आसपा के स्थानीय लोगों में भी दहशत है। हालांकि प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों ने भी मौंके पर पहुंच कर राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया है।

ये भी पढ़े : UP T20 League : रितुराज शर्मा की ताबड़तोड़ पारी ने मेरठ मावरिक्स दिलाई जीत, नोएडा किंग्स को 41 रनों से हराया

संबंधित समाचार