“विधायक” लिखी स्कॉर्पियो की टूटी स्टेरिंग : 50 मीटर घिसटकर बाइकें तोड़ीं, बड़ा हादसा टला

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

लखनऊ के निगोहा क्षेत्र के मस्तीपुर गांव में सोमवार सुबह तेज रफ्तार स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी चार मोटरसाइकिलों से टकरा गई। गाड़ी लगभग 50 मीटर तक घिसटने के बाद पलट गई। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई कार सवार दो युवकों को हल्की चोटें आईं।

निगोंहा/लखनऊ, अमृत विचार : कस्बे के मस्तीपुर गांव में सोमवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब लखनऊ से रायबरेली लौट रही एक स्कॉर्पियो अचानक अनियंत्रित हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वाहन की रफ्तार तेज थी। नियंत्रण छूटते ही कार श्रीराम ऑटो सर्विस के बाहर खड़ी चार मोटरसाइकिलों से टकरा गई। टक्कर की जोरदार आवाज सुनकर मौके पर भीड़ जमा हो गई और कुछ देर के लिए मार्ग पर जाम की स्थिति बन गई।

स्टेरिंग रॉड टूटने पर हुआ हादसा 

पुलिस के अनुसार स्कॉर्पियो रायबरेली शहर के घंटाघर निवासी करण लोधी चला रहे थे। उनके साथ रामदुलारे भी मौजूद थे। वाहन जैसे ही मस्तीपुर गांव के पास पहुंचा, स्टेरिंग रॉड टूट जाने से गाड़ी बेकाबू हो गई। टकराव के बाद स्कॉर्पियो करीब 50 मीटर तक सड़क पर घिसटती चली गई और पलट गई। हादसे में कार सवार दोनों युवकों को मामूली चोटें आईं, जबकि चारों मोटरसाइकिलें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। सूचना मिलते ही प्रेरणा स्थल चौकी से पुलिस टीम मौके पर पहुंची। थोड़ी ही देर में फायर ब्रिगेड भी आ गई। क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त स्कॉर्पियो को किनारे कराया गया और यातायात बहाल किया गया। पुलिस ने आसपास मौजूद लोगों से बयान दर्ज किए और सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल शुरू की है।

स्थानीय लोगों ने बढ़ाए मदद के हाथ

ग्रामीणों का कहना है कि हादसे के वक्त सड़क किनारे कई लोग मौजूद थे। “अगर समय रहते लोग रास्ते से न हटते तो बड़ी जनहानि हो सकती थी,” एक दुकानदार ने बताया। स्थानीय लोगों ने घायल युवकों को कार से बाहर निकालने में पुलिस की मदद भी की। जांच के दौरान पुलिस को यह भी पता चला कि स्कॉर्पियो के पीछे ‘विधायक’ लिखा था। पुलिस वाहन के दस्तावेज़, फिटनेस और बीमा से संबंधित कागज़ों की जांच कर रही है। साथ ही, यह भी खंगाला जा रहा है कि वाहन पर अंकित यह स्टिकर किस उद्देश्य से लगाया गया था।

हताहत नहीं होने की सूचना नहीं

पुलिस ने बताया कि प्राथमिक जांच में यांत्रिक खराबी (स्टेरिंग रॉड टूटना) सामने आई है। “सौभाग्य से कोई हताहत नहीं हुआ। रिपोर्ट के आधार पर आगे की आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी,” उन्होंने कहा कि हादसे के बाद क्षेत्र में कुछ समय के लिए ट्रैफिक प्रभावित रहा, जिसे पुलिस ने नियंत्रित कर सामान्य कर दिया। फिलहाल, थाने में नियमानुसार प्रविष्टि कर आगे की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें:-Lucknow : नाले में गिरी तेज रफ्तार स्कॉर्पियो, पुलिस-फायर ब्रिगेड ने बचाई तीनों की जान

संबंधित समाचार