कानपुर : आनंदेश्वर कॉरिडोर के कार्यों की एचबीटीआई करेगी जांच

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

शासन ने गुणवत्ता में धांधली की शिकायतों पर लिया संज्ञान, 8.5 करोड़ से हुए निर्माण, पार्षद ने उठाए सवाल

कानपुर, अमृत विचार : शहर के प्रमुख धार्मिक स्थलों में शामिल आनंदेश्वर मंदिर कॉरिडोर के निर्माण कार्यों की अब जांच एचबीटीआई का सिविल इंजीनियरिंग विभाग करेगा। यह कार्रवाई नगर विकास मंत्री से की गई शिकायत के बाद हुई है। क्षेत्रीय पार्षद ने कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए जांच की मांग की थी। जिस पर शासन ने तत्काल संज्ञान लेते हुए कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी से रिपोर्ट तलब की है। नगर आयुक्त सुधीर कुमार ने सोमवार को एचबीटीआई को पत्र लिखकर जांच कराने के निर्देश जारी किए।

8.56 करोड़ से बना कॉरिडोर, दो साल में ही खस्ताहाल : स्मार्ट सिटी मिशन के तहत आनंदेश्वर मंदिर कॉरिडोर का निर्माण लगभग 8.56 करोड़ रुपये की लागत से कराया गया था। लेकिन प्रथम चरण के पूरे हुए अभी महज दो साल ही बीते हैं और कॉरिडोर की हालत खराब होने लगी है। पेट्रोल पंप से मंदिर तक बनी आसीसी सड़क कुछ दिनों बाद ही टूट गई, जिसे रिपेयर करना पड़ा। स्मार्ट सिटी का बोर्ड तक उखड़ गया। इस बार सावन में कॉरिडोर मार्ग पर घुटनों तक पानी भर गया। श्रद्धालुओं को सीवर के पानी से होकर बाबा के दर्शन करने पड़े।

अधूरे कार्य भी बने सवाल
  • कॉरिडोर निर्माण में कई कार्य अब भी अधूरे हैं
  • मंदिर मार्ग से दुकानों को दूसरी जगह शिफ्ट करने की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई
  • ग्रीनपार्क से मंदिर तक की दूसरी सड़क निर्माणाधीन है
  • मंदिर का भव्य द्वार भी अधूरा है 

शासन सख्त, रिपोर्ट मांगी गई : शासन ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। अब एचबीटीआई विशेषज्ञ कॉरिडोर निर्माण की गुणवत्ता की जांच करेंगे और अपनी तकनीकी रिपोर्ट शासन व स्मार्ट सिटी लिमिटेड को सौंपेंगे। इन खामियों को लेकर वार्ड 42 के पार्षद जीतेन्द्र बाजपेई ने नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा से शिकायत की थी। उनका कहना है कि कार्यों की गुणवत्ता की जांच किसी प्रतिष्ठित संस्थान से कराई जाए।

यह भी पढ़ें- रबी उल अव्वल 2025 : रहमतों और नूर से भरा माह, 12 तारीख को ईद मिलादुन्नबी

 

 

संबंधित समाचार