लखनऊ मेल का फ्लश हुआ ओवरफ्लो: यात्री ने शिकायत कर बतायी सच्चाई, पैसेंजर्स का बैठना मुहाल
अमृत विचार, लखनऊ: VIP ट्रेनों में भी यात्री सुविधाओं की बुरी हालत है। यात्री अंकित मोहन ने सोशल मीडिया एक्स पर शिकायत कर बताया कि पद्मावत एक्सप्रेस में फटी हुई सीटों के साथ यात्रा करनी पड़ रही है। कई सीटें टूटी और फटी हुई हैं।
वहीं दूसरी ओर वीआईपी ट्रेन लखनऊ मेल के सेकेंड एसी कोच के शौचालय में गंदगी की शिकायत यात्री अंकित सेठ ने की है। उन्होंने बताया कि यात्रियों का बैठना मुहाल हो गया है। फ्लश ओवरफ्लो है। पानी फैला हुआ है। ऐसे ही दिल्ली-अयोध्या एक्सप्रेस के यात्री राहुल द्विवेदी ने कोच के वॉशरूम की गंदगी की शिकायत की है।
ये भी पढ़े : कुशीनगर में भीषण सड़क हादसा : अजमेर शरीफ जा रही बस की ट्रक से टक्कर में बस चालक की मौत, 20 यात्री घायल
