UP T20 League: कानपुर सुपर स्टार्स को मिली जीत, डकवर्थ-लुईस नियम बना वरदान, मेरठ मावरिक्स को 14 रन से मात दी
अमृत विचार: यूपी टी-20 लीग में कानपुर सुपर स्टार्स ने अपनी पहली जीत दर्ज कर ली है। सोमवार को हुए रोमांचक मुकाबले में उन्होंने मेरठ मावरिक्स को 14 रन से हरा दिया। डकवर्थ-लुईस नियम का आधार बना। इकाना स्टेडियम में हुए इस मैच में, मेरठ के कप्तान रिंकू सिंह ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।
कानपुर की ओर से, फैज अहमद और शौर्य सिंह ने अच्छी शुरुआत दी, लेकिन 45 रन पर पहला विकेट गिरा। टीम को संभालते हुए कप्तान समीर रिजवी ने 48 गेंदों में शानदार 78 रन की नाबाद पारी खेली, जिसमें सात चौके और पांच छक्के शामिल हैं। कानपुर ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 149 रन बनाए। मेरठ के लिए, कार्तिक त्यागी, विशाल चौधरी, जीशान अंसारी और यश गर्ग ने एक-एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेरठ की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उनके दोनों सलामी बल्लेबाज सिर्फ 12 रन पर पवेलियन लौट गए। इसके बाद, माधव कौशिक और स्वास्तिक चिकारा ने पारी को संभालने की कोशिश की। लेकिन, जब मेरठ का स्कोर 8 ओवर में 2 विकेट पर 41 रन था, तो बारिश आ गई और मैच रोकना पड़ा।
नहीं शुरू हो सका मैच, बारिश ने डाला खलल
भारी बारिश की वजह से मैच शुरू नहीं हो सका। इसके बाद मैच अधिकारियों ने डकवर्थ-लुईस नियम लागू कर निर्णय लिया। इस नियम के अनुसार, कानपुर को 14 रन से विजेता घोषित किया गया।
ये भी पढ़े : लखनऊ मेल का फ्लश हुआ ओवरफ्लो: यात्री ने शिकायत कर बतायी सच्चाई, पैसेंजर्स का बैठना मुहाल
