पीलीभीत: तालाब में डूबकर युवक की मौत, दूसरे दिन शव मिलने से मचा कोहराम
बीसलपुर, अमृत विचार। घर से कुछ दूरी पर स्थित तालाब में डूबकर युवक की मौत हो गई। दूसरे दिन उसका शव बरामद होने पर कोहराम मचा रहा। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हादसा बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम दुबहा में हुआ। गांव के ही रहने वाले 25 वर्षीय देवेंद्र पुत्र सेठपाल के घर के पास तालाब है। सोमवार देर शाम वह तालाब में नहाने गए थे। इसके बाद वह डूब गए। काफी लोगों ने तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका।
दूसरे दिन मंगलवार सुबह युवक का शव तालाब से बरामद हो गया। जिसके बाद परिजन का रोकर बुरा हाल रहा। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे की जानकारी की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
