Deoria News : ड्यूटी में लापरवाही, उप निरीक्षक व सिपाही निलंबित
देवरिया, अमृत विचार : जिले में सोमवार रात को पुलिस के दो कर्मियों को कर्तव्य में लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने लार थाने तैनात उप निरीक्षक संकल्प सिंह राठौर और सिपाही सुनील सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू कराने के आदेश दिए हैं।
एसपी ने बताया कि प्राप्त शिकायतों व प्राथमिक जांच में दोनों अधिकारियों की सेवाओं में उदासीनता और कर्तव्यपालन में लापरवाही के पुष्ट संकेत मिले हैं। यह कार्रवाई उस घटना के बाद उठाई गई है जहाँ आरोप है कि प्रस्तुत हालात में त्वरित और समुचित कार्रवाई नहीं की गई। एसपी ने कहा, “पुलिस बल के हर सदस्य से अनुशासन और जवाबदेही की उम्मीद रहती है। किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
निलंबन के साथ ही दोनों पुलिसकर्मियों के पूर्ण सेवा दस्तावेज, मोबाइल और संबंधित रिकॉर्ड कब्जे में ले लिए गए हैं ताकि निष्पक्ष और त्वरित जांच हो सके। एसपी कार्यालय ने यह भी कहा कि जांच के निष्कर्षों के आधार पर आवश्यक अनुशासनात्मक एवं कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय स्तर पर यह कदम स्वागत योग्य माना जा रहा है और लोग पुलिस प्रशासन की त्वरित कार्रवाई को सकारात्मक संकेत बता रहे हैं। वहीं कुछ पक्षों ने अपील की है कि जांच निष्पक्ष और पारदर्शी हो ताकि दोषियों को सजा मिले और निर्दोषों को क्लीनचिट मिल सके। पुलिस प्रशासन का दावा है कि जिले में कानून-व्यवस्था बनाए रखने व जनता को शीघ्र और न्यायसंगत सेवा देने के उद्देश्य से ऐसी किसी भी लापरवाही पर सख्त रुख अपनाया जाएगा।
यह भी पढ़ें:- ''रोजगार महाकुंभ 2025'' का CM योगी ने किया शुभारंभ, कहा- UP में काम करने वाले युवाओं को मिलेगी न्यूनतम वेतन की गारंटी
