बैंगलुरु से आई शहादत, बरेली में पांच सितंबर को ईद मिलादुन्नबी, शराब की दुकाने बंद रखने की मांग
बरेली, अमृत विचार। जमात रजा-ए-मुस्तफा के राष्ट्रीय महासचिव फरमान हसन खान (फरमान मियां) ने बताया कि मरकजी दारुल इफ्ता पर बैंगलुरु से आई शरई शहादत के बाद 5 सितंबर को पूरे देश में ईद मिलादुन्नबी मनाई जाएगी।
उन्होंने लोगों की पैगंबर-ए-इस्लाम की यौम-ए-पैदाईश का महीना शुरू होने पर मुबारकबाद भी दी। बताया कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जुलूस, महफिल-ए-मिलाद का आयोजन ईद मिलादुन्नबी पर किया जाता है। इस दिन पैगंबर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद की पैदाइश का जश्न पूरी दुनिया में अकीदत व मोहब्बत के साथ मनाया जाता है। लिहाजा जिलाधिकारी से मांग है कि है कि इस दिन शहर में सभी शराब की भट्टियां और अंग्रेजी शराब की दुकानें बंद रखी जाएं ताकि माहौल की पवित्रता और धार्मिक भावनाओं की गरिमा बनी रहे।
उन्होंने आगे कहा कि नगर निगम और संबंधित प्रशासन को चाहिए कि जुलूस के मार्गों पर विशेष सफाई व्यवस्था की जाए और जगह-जगह पानी का छिड़काव किया जाए। साथ ही स्ट्रीट लाइट और यातायात व्यवस्था पर भी ध्यान दिया जाए, जिससे किसी प्रकार की असुविधा न हो।
समाज के लोग अमन, भाईचारे और मोहब्बत का पैगाम दें और ईद मिलादुन्नबी का पैगाम पूरी इंसानियत के लिए रहमत और इंसाफ है, इसलिए इसे शांतिपूर्ण और अनुशासित ढंग से मनाना हर नागरिक की जिम्मेदारी है। इस अवसर पर उन्होंने प्रशासन से सहयोग की उम्मीद जताई और कहा कि ईद मिलादुन्नबी बरेली ही नहीं बल्कि पूरे मुल्क में भाईचारे तहजीब की मिसाल पेश करता है।
