लखीमपुर खीरी : जिला अस्पताल के इमरजेंसी गेट पर दो पक्ष भिड़े, जमकर मारपीट

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना खीरी क्षेत्र में स्थित जिला अस्पताल में मंगलवार को उस समय हड़कंप मच गया। जब मेडिकल कराने आए दो पक्ष इमरजेंसी गेट पर आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते कहासुनी हाथापाई में बदल गई और लाठी-डंडे चलने लगे। अचानक हुई इस घटना से अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है।
 
सदर कोतवाली की पुलिस चौकी रामापुर के मोहल्ला रामनगर कॉलोनी निवासी दो पक्षों के बीच बकरी चराने को लेकर विवाद खड़ा हो गया था। गांव में पहले ही दोनों गुट आपस में भिड़ चुके थे। इस विवाद में घायल हुए लोग मेडिकल कराने जिला अस्पताल पहुंचे थे। अस्पताल में पहुंचने के बाद जैसे ही दोनों पक्ष इमरजेंसी गेट पर आमने-सामने आए, तो पुराने विवाद को लेकर फिर से तकरार शुरू हो गई। देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई और कुछ ही पलों में माहौल घमासान युद्ध जैसा बन गया। 

सूचना पाकर चौकी इंचार्ज अजय कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को किसी तरह काबू में किया। पुलिस ने हबीब और रंजीत निवासी बाजूडीह को हिरासत में ले लिया। चौकी इंचार्ज ने बताया कि पूरी घटना की जानकारी सदर कोतवाली पुलिस को भेज दी गई है और आगे की कार्रवाई वहीं से की जाएगी। जिला अस्पताल जैसे संवेदनशील स्थान पर हुई इस भिड़ंत ने मरीजों और उनके परिजनों को सहमा दिया। घटना के समय मौजूद लोगों में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। वहीं, स्थानीय लोगों में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि गांव की रंजिश अब अस्पताल तक पहुंचने लगी है।

संबंधित समाचार