कानपुर सेंट्रल स्टेशन में ट्रेनों के ठहराव को लेकर बड़ा फैसला: कई ट्रेनों के बढ़े फेरे, बेंगलुरु के लिए चलेगी विशेष साप्ताहिक ट्रेन 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर सेंट्रल स्टेशन होते हुए चलने वाली कई ट्रेनों में त्योहारों के मद्देनजर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कई विशेष ट्रेनें संचालित करने के अतिरिक्त कई ट्रेनों के फेरे बढ़ाने की घोषणा की है। उत्तर मध्य जोन के जनसंपर्क अधिकारी अमित सिंह ने मुताबिक गाड़ी संख्या 09185 मुंबई सेंट्रल से कानपुर अनवरगंज तक चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन जिसके संचालन की अंतिम तारीख 28 सितंबर 2025 थी, अब ये ट्रेन 28 दिसंबर 2025 तक चलती रहेगी।

गाड़ी संख्या 09031 उधना-जयनगर साप्पाहिक ट्रेन की अंतिम संचालन तिथि 28 सितंबर थी, जिसे बढ़ाक 28 दिसंबर 2025 कर दिया गया है। गाड़ी संख्या 09343 डॉ. अंबेडकर नगर-पटना 26 सितंबर 2025 संचालन तिथि घोषित थी, अब ये ट्रेन 25 दिसंबर 2025 तक चलती रहेगी। गाड़ी संख्या 09043 बांद्रा से बढ़नी ये ट्रेन 28 दिसंबर तक चलती रहेगी।

पहले इस ट्रेन को 29 सितंबर 2025 तक चलाया गया था। गाड़ी संख्या 09186 कानपुर अनवरगंज से मुंबई सेंट्रल स्टेशन 29 दिसंबर 2025 तक चलती रहेगी। पहले ये ट्रेन 29 सितंबर 2025 तक के लिए चली थी। गाड़ी संख्या 09039 उधना से धनबाद ये साप्ताहिक ट्रेन 26 सितंबर 2025 तक चलना था लेकिन अब इसके फेरे बढ़ा दिये गये हैं, ये ट्रेन 28 दिसंबर 2025 तक चलेगी।

सेंट्रल स्टेशन सहित सभी आरक्षण केंद्रों पर आरक्षण बुकिंग शुरु

कानपुर से कई ट्रेनें कानपुर होकर बेंगलुरु के लिए गुजरती हैं लेकिन कानपुर से बेंगलुरु के लिए कोई ट्रेन नहीं है। बेंगलुरु की ट्रेनों में पहले से ही आरक्षण फुल होने की स्थिति में यात्रियों को आरक्षण नहीं मिल पाता जिससे लोग परेशान रहते हैं। ज्यादातर लोग विमान से ही बेंगलुरु की यात्रा करते हैं लेकिन अब बेंगलुरु जाने वालों का ख्वाब पूरा होने जा रहा है। 

कानपुर से प्रत्येक रविवार, बेंगुलुरु से प्रत्येक बुधवार को चलेगी 

कानपुर सेंट्रल स्टेशन से उप मुख्य यातायात प्रबंधक आशुतोष सिंह ने बताया कि कानपुर सेंट्रल स्टेशन से प्रत्येक रविवार को 14 सितंबर से 9 नवंबर 2025 तक ये विशेष ट्रेन बेंगलुरु जाएगी। इसी प्रकार बेंगलुरु से प्रत्येक बुधवार को कानपुर से लिए ये ट्रेन रवाना होगी। ये ट्रेन 18 सितंबर से 12 नवंबर 2025 के मध्य चलेगी। इस ट्रेन में स्लीपर कोच 8, एसी थर्ड 2, एसी सेकंड 1, जनरलत 8 और 2 पार्सलयान होंगे।

गाड़ी संख्या 04131 कानपुर से प्रत्येक रविवार को सायं 4.30 बजे चलेगी। फतेहपुर सांय 5.38 बजे, प्रयागराज रात 8.20 बजे, शंकरगढ़ रात 9.43 बजे, मानिकपुर रात 11.53 बजे, बेंगलुरु तीसरे दिन मंगलवार को शाम 6.30 बजे पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 04132 प्रत्येक बुधवार को बेंगलुरु से सुबह 7 बजे चलेगी। मानिकपुर दूसरे दिन रात 9.20 बजे, शंकरगढ़ रात 10.08 बजे, प्रयागराज रात 11.10 बजे, फतेहपुर रात 1.05 बजे, कानपुर सेंट्रल स्टेशन रात 3.45 बजे पहुंचेगी।

ये भी पढ़े : चांदी को देख इतराया सोना, दोनों के भाव टॉप पर...अभी भाव और बढ़ने का अनुमान

संबंधित समाचार