अमेठी पुलिस ने जब्त की 35 लाख रुपये की स्मैक, एक गिरफ्तार
अमेठी। जिले की कमरौली पुलिस ने मंगलवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 315 ग्राम स्मैक बरामद किया, जिसकी कीमत करीब 35 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस की एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अमेठी की पुलिस अधीक्षक (एसपी) अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि “नशा मुक्त अमेठी अभियान” के तहत आज थाना कमरौली पुलिस ने वाहनों की जांच के दौरान अभियुक्त अरशद अली उर्फ सोनू को गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि तलाशी में अभियुक्त के कब्जे से 315 ग्राम स्मैक बरामद हुई जिसकी कीमत करीब 35 लाख रुपये है। एसपी ने बताया कि मामले में संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया।
