कानपुर के दीनू गैंग का इनामी वेश बदलकर कोर्ट में हाजिर, पगड़ी पहन पुलिस को दिया चकमा  

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

कानपुर, अमृत विचार। दीनू उपाध्याय गैंग का 50 हजार का इनामी दीपक जादौन मंगलवार को पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में हाजिर हो गया। पुलिस तेजी से उसकी तलाश में जुटी थी। पुलिस की पकड़ से बचने के लिए दीपक ने पगड़ी पहनकर सरदार का रूप धरा। इस कारण कचहरी परिसर में तैनात पुलिस कर्मी उसे पहचान नहीं सके। फरार चल रहे दीपक के परिजनों पर क्राइम ब्रांच की टीम लगातार दबाव भी बना रही थी और ठिकानों पर दबिश भी दे रही थी।   

पिंटू सेंगर की हत्या में सोनभद्र जेल में बंद दीनू उपाध्याय गैंग के रवि पांडेय और दीपक जादौन के खिलाफ कुछ दिन पहले ही पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई की थी। उससे पहले पुलिस ने उसके घर पर कुर्की की कार्रवाई को लेकर नोटिस चस्पा किया था। इसके साथ ही उसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश तेज कर दी थी। लेकिन फरार चल रहा दीपक पकड़ में नहीं आया। उसके लगातार लोकेशन बदलने से पुलिस परेशान रही। दीपक बर्रा इलाके का रहने वाला है। 

पुलिस की धरपकड़ व छापेमारी तेज होने पर से परेशान होकर दीपक परिवार के साथ मुंबई चला गया था। क्राइम ब्रांच की टीम लगातार दीपक के परिवार पर दबाव बना रही थी। मंगलवार को दीपक सरदार की पगड़ी पहनकर कचहरी पहुंचा। वेश बदला होने के कारण कोर्ट परिसर में मौजूद पुलिसकर्मी उसे पहचान नहीं सके। इसी का फायदा उठाकर दीपक कोर्ट में हाजिर हो गया। उसके पगड़ी उतारते ही पुलिसकर्मी सन्न रहे गए। 

पुलिस ने कुछ दिन पहले ही साक्ष्यों के आधार पर दीनू उपाध्याय को गिरफ्तार किया था। दीनू के खिलाफ कमिश्नरेट पुलिस को कई शिकायतें मिली थीं। शिकायतों के आधार पर दीनू के खिलाफ पांच से अधिक मुकदमे दर्ज किए गए। मौजूदा समय में दीनू सोनभद्र जेल में बंद हैं। दीनू के खिलाफ कार्रवाई के दौरान ही पुलिस को ठोस प्रमाण मिले कि दीपक जादौन ने कई जमीनों पर कब्जा करने के दौरान उसका साथ दिया था। 

प्लाट का निर्माण गिराया, 50 लाख रंगदारी मांगी 

लालबंगला के काजीखेड़ा निवासी मनोज कुमार गुप्ता ने तीन नवंबर 2022 को भरोसे दुबे, अमन शुक्ला, नीरज दुबे, अनूप शुक्ला, रचित पाठक, दीपक जादौन समेत 20-25 अन्य के खिलाफ उनके प्लाट का निर्माण गिरा देने का आरोप लगाया था। आरोपियों ने मारपीट की थी और जमीन के बदले 50 लाख रंगदारी मांगी थी। मनोज ने मामले में चकेरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। क्राइम ब्रांच ने घटना की जांच की, जिसमें दीनू उपाध्याय व उनका भाई संजय उपाध्याय व भतीजा मनु, नारायण सिंह भदौरिया के साथ दीपक जादौन का भी नाम आया था।

ये भी पढ़े : कानपुर-कासगंज रेल मार्ग पर ट्रेन को पलटाने की साजिश, ट्रैक पर बेंच रखकर ट्रेन पलटाने की साजिश नाकाम, मचा हड़कंप

संबंधित समाचार