शाहजहांपुर : आर्थिक तंगी और कर्ज से टूटे परिवार ने उठाया खौफनाक कदम, पत्नी-बेटे संग दी जान

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

रोजा थाना क्षेत्र के दुर्गा एंकलेव कॉलोनी में हुआ दिल दहला देने वाला हादसा

शाहजहांपुर, अमृत विचार। शहर के एक कारोबारी ने बुधवार को पत्नी और चार वर्षीय बेटे संग आत्महत्या कर ली। घटना रोजा थाना क्षेत्र के दुर्गा एंकलेव कॉलोनी की है। कारोबारी ने पहले बेटे को चूहे मारने की दवा खिलाई और फिर पत्नी के साथ फांसी के फंदे पर झूल गया। बताया जा रहा है कि लंबे समय से कारोबार में घाटे और कर्ज का दबाव झेल रहे थे।

सुबह जब घर से कोई आवाज नहीं आई तो पड़ोसियों को शक हुआ। उन्होंने खिड़की से झांककर देखा तो पति-पत्नी के शव फंदे से लटकते दिखे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई। बेड पर बच्चा अचेत पड़ा मिला, जबकि पत्नी शिवांगी का शव बेडरूम और कारोबारी सचिन का शव ड्राइंग रूम में फंदे से झूल रहा था। तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मरने से पहले पत्नी शिवांगी ने अपनी मां को वॉट्सऐप पर 33 पन्नों का सुसाइड नोट भेजा था। इसमें मकान और गाड़ी के कर्ज का जिक्र करते हुए लिखा कि अब वह परिवार को बोझ नहीं बनाना चाहती और “आप लोग अब आराम से रहिएगा” संदेश दिया।

348

पुलिस के मुताबिक मृतक कारोबारी का नाम सचिन ग्रोवर (35), पत्नी का नाम शिवांगी (30) और बेटे का नाम फतेह है। सचिन की शहर में पानीपत हैंडलूम नाम से दो दुकानें थीं। वर्ष 2017 में उसने सामने रहने वाली शिवांगी से लव मैरिज की थी। पुलिस ने पत्नी का मोबाइल जब्त कर लिया है और परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, लेकिन सचिन का शव जमीन से टच कर रहा था, इसलिए हत्या की आशंका को भी नकारा नहीं जा सकता।

संबंधित समाचार