बदायूं : ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी करने के दो आरोपी गिरफ्तार
गांव मानकपुर स्थित गोदाम से 12 अगस्त की रात चोरी हुई थी ट्रैक्टर-ट्रॉली
उझानी, अमृत विचार : उझानी पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी करने के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एक बरेली और दूसरा बदायूं निवासी है। आरोपियों के पास से ट्रैक्टर-ट्रॉली बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।
कोतवाली उझानी क्षेत्र के गांव मानकपुर निवासी जैद खान पुत्र समसुल हसन ने तहरीर देकर बताया था कि 12 अगस्त की रात उनके गोदाम से ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी हो गई थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की और चोरों की तलाश शुरू की। मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को अब्दुल्लागंज मार्ग से दो लोगों को हिरासत में लिया। एक ने अपना नाम बरेली के थाना इज्जतनगर क्षेत्र के गांव पहाड़पुर निवासी राजेंद्र पुत्र शिवप्रसाद और दूसरे ने उझानी क्षेत्र के गांव अल्लापुर चमारी निवासी हरवीर पुत्र नन्हें बताया। उनके पास से ट्रैक्टर-ट्रॉली बरामद हुई। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक जुगमेंद्र बालियान, हेड कांस्टेबिल अजय कुमार, कांस्टेबिल अब्दुल कादिर, प्रीतोष कुमार व निशांत कुमार रहे।
