रामपुर : अनियंत्रित कार गैराज से टकराई, दीवार गिरने से युवक की मौत
कोतवाली थाना क्षेत्र के चादरवाला बाग की घटना
रामपुर, अमृत विचार: बुधवार को गैराज से निकालने के दौरान कार दीवार में घुस गई। दीवार गिरने से कार में बैठा युवक घायल हो गया। हादसे के बाद लोग युवक को अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। टक्कर के बाद में कार में आग लग गई। फायर बिग्रेड ने मौके पर आकर आग को बुझाया।
रुद्रपुर के भदैपुरा निवासी मनोज रस्तोगी का 19 वर्षीय बेटा अभिषेक रस्तोगी कुछ दिन पहले कोतवाली थाना के चादर वाला बाग निवासी अपनी बुआ के यहां छुट्टी मनाने आया था। बुधवार शाम को वह बुआ के बेटे विवेक के साथ पास में ही बने गैरज से कार को निकालने आया। विवेक गैराज का शटर उठाने लगा। अभिषेक कार में जाकर बैठ गया। परिजनों के अनुसार अभिषेक ड्राइविंग में एक्सपर्ट नहीं था। उसने कार स्टार्ट करके रेस पर पैर रख दिया। जिससे कार अनियंत्रित होकर गैरज की दीवार में घुस गई। जिससे कार के ऊपर दीवार गिर गई। कार के बैठा अभिषेक घायल हो गया। उसके बाद आसपास के लोग मौके पर आ गए। कार से अभिषेक को बाहर निकाला। उसको अस्पताल लेकर भागे। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जबकि कार में आग लग गई। सूचना के बाद फायर बिग्रेड मौके पर पहुंची। किसी तरह से कार में लगी आग को बुझाया। बेटे की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
हादसे के बाद मौके पर मची चीख पुकार
शाम के समय धड़ाम की आवाज के बाद एक दम से लोग बाहर आ गए। उसके बाद हादसा देखकर सभी लोगों के होश उड़ गए। किसी तरह से आग को बुझाना शुरू कर दिया था,लेकिन आग भयकर होने के कारण फायर बिग्रेड ने आकर आग पर काबू पाया। इस दौरान मौके पर काफी देर तक चीख पुकार मची रही।
