Bareilly : नई टाउनशिप...सर्किल रेट के चार गुना दाम पर खरीदी जाएगी भूमि

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। एयरपोर्ट के नजदीक नई टाउनशिप को धरातल पर उतारने की कवायद पूरी करने के लिए बुधवार की शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अविनाश सिंह, बीडीए वीसी मनिकंडन ए. की मौजूदगी में बैठक हुई। इसमें नई टाउनशिप के लिए भूमि अर्जन करने को सर्किल रेट के चार गुना दामों पर किसानों की आपसी सुलह समझौते के आधार पर भूमि क्रय करने के लिए सहमति जताई गई। पीलीभीत बाईपास रोड के नौ गांवों की 267.1925 हेक्टेयर भूमि बरेली विकास प्राधिकरण खरीदेगा।

बरेली विकास प्राधिकरण नई टाउनशिप विकसित करने के लिए ग्राम आसपुर खूबचंद, अडूपुरा जागीर, अहिलादपुर, बरकापुर, कुम्हरा, कलापुर, मोहरनियां, नवदिया कुर्मियान व हरहरपुर के किसानों की भूमि क्रय की जानी है। किसानों से सहमति के आधार पर भूमि खरीदने के लिए क्रय दर निर्धारण करने के लिए कमेटी गठित की गयी है। कमेटी में जिलाधिकारी अध्यक्ष, एडीएम फाइनेंस, बीडीए वीसी, विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर (परियोजना प्रकाशक), सहायक महानिरीक्षक स्टांप, सब रजिस्ट्रार प्रथम, बीडीए सचिव, मुख्य अभियंता बीडीए, मुख्य नगर नियोजक बीडीए व अधिशासी अभियंता बीडीए शामिल हैं।

जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को कमेटी में शामिल अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में कहा गया कि प्रस्तावित नौ गांवों के सर्किल रेट अलग-अलग हैं। इसमें कुछ भूमि बड़ा बाईपास से लगी है तो कुछ भूमि एयरपोर्ट के नजदीक होने के साथ ही पीलीभीत बाईपास रोड से लगी है, इसलिए कई गांवों के भूमि सर्किल रेट काफी हैं। बैठक में कमेटी ने सर्किल रेट के चार गुना अधिक दाम पर भूमि खरीदने को सहमति दी गई।

डीएम की अध्यक्षता में क्रय समिति की बैठक हुई थी। इसमें पीलीभीत बाईपास रोड पर बीडीए की ओर से बसाई जा रही नई टाउनशिप के लिए भूमि अर्जन करने के लिए मुआवजे की निर्धारण प्रक्रिया संबंधी आदेश मिले हैं। संबंधित क्षेत्र में सर्किल रेट के माध्यम से सरकारी नियमावली के तहत भूमि का निर्धारण किया है।
मनिकंडन ए, उपाध्यक्ष, बीडीए

अभी बीडीए बोर्ड बैठक में टाउनशिप का होना है अप्रूवल
नौ गांवों के हजारों किसानों की भूमि क्रय करने की प्रक्रिया में भूमि दर निर्धारण के बाद तेजी आने की उम्मीद है। बीडीए बोर्ड बैठक में भी टाउनशिप का एप्रूवल लिया जाना है। चर्चा है कि बीडीए बोर्ड की जल्द बैठक आयोजित करके उसमें टाउनशिप की मंजूरी ली जाएगी।

टाउनशिप से बदल जाएगी आसपास के गांवों की हालत
बीडीए की नई प्रस्तावित टाउनशिप से नौ गांवों के अलावा आसपास के गांवों की भी तस्वीर बदल जाएगी। बीडीए जहां-जहां भी आवासीय योजना लाया है, उसके आसपास की भूमि के दाम चार से पांच गुना बढ़ जाते हैं। टाउनशिप बनने से आसपास के क्षेत्रों का विकास होने के साथ ही हर वर्ग के लोगों के लिए रोजगार के साधन भी बढ़ेंगे।

 

संबंधित समाचार