लखीमपुर खीरी : अंतर्जनपदीय लुटेरे गिरफ्तार, बोलेरो, तमंचा व कारतूस बरामद
धौरहरा, अमृत विचार। थाना ईसानगर पुलिस ने बोलेरो में सवार होकर लूटपाट करने वाले अंतर्जनपदीय तीन लुटेरों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बोलेरो, तमंचा, कारतूस और लूटा गया मोबाइल भी बरामद होने का दावा किया है। गिरफ्तार आरोपियों का पुलिस ने चालान भेजा है।
बुधवार की रात बंगाल से लौट रहे ट्रक चालक मुरतलिस पुत्र छंगा निवासी शिवाला कलां जिला बिजनौर का का ट्रक ईसानगर थाना क्षेत्र के भरेहटा गांव पास हाईवे पर खराब हो गया था। उसने ट्रक हाईवे किनारे खड़ा कर दिया। तभी शाम करीब आठ बजे एक सफेद रंग की बोलेरो से तीन बदमाश आए और उसका मोबाइल मोबाइल लूट लिया। इसी दौरान अन्य वाहन आने पर आरोपी भाग निकले। पुलिस ने ट्रक चालक की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की।
नौरंगपुर गांव के पास किसी वारदात के फिराक में बैठे आरोपी गुलफाम उर्फ रहमान पुत्र सलीम निवासी नौव्वापुर, जुबैर खां पुत्र रईस खां, गुलफाम पुत्र उस्मान निवासी इब्राहीमपुर थाना लहरपुर सीतापुर को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपियों के पास से लूट का मोबाइल, तीन तमंचा, कारतूस, लूट में प्रयोग की गई बोलेरो भी बरामद की है। पकड़े गए तीनों आरोपियों के विरुद्ध लहरपुर कोतवाली में कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज है। थानाध्यक्ष निर्मल तिवारी ने बताया लूट के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है, तीनों अंतर्जनपदीय अपराधी है।
