बलरामपुर : तीन दिन से लापता विवाहिता का शव नहर से बरामद, परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप
बलरामपुर, अमृत विचार : बलरामपुर जिले के श्रीदत्तगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार को तीन दिन से लापता विवाहिता का शव नहर से बरामद हुआ। मृतका की पहचान 26 वर्षीय कंचन देवी के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गुमशुदगी दर्ज, फिर मिला शव : भड़वाजोत निवासी बुधराम ने 26 अगस्त को तहरीर देकर बताया था कि उनकी पुत्रवधू कंचन देवी सुबह शौच के लिए निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। उसी दिन गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। गुरुवार को सरयू नहर में शव मिलने के बाद परिजनों ने उसकी पहचान की।
भाई ने लगाया दहेज हत्या का आरोप : मृतका के भाई अनंतराम साहू, निवासी रमगढ़िया (जनपद गोंडा) ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही ससुरालजन दहेज की मांग को लेकर कंचन को प्रताड़ित करते थे। उनका कहना है कि 26 अगस्त को दहेज विवाद के बाद उसकी हत्या कर शव नहर में फेंका गया और मामले को छिपाने के लिए गुमशुदगी दर्ज कराई गई।
पुलिस का बयान : श्रीदत्तगंज थाना प्रभारी कर्मवीर सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। गैंडास बुजुर्ग थाना प्रभारी राजीव कुमार मिश्रा ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:-प्रयागराज बाढ़ : गंगा-यमुना का जलस्तर खतरे के निशान के पास, 2000 से ज्यादा लोग राहत शिविरों में शरणार्थी बने
