जेठ ने भाभी को मारी गोली, मौके पर मौत : पति और ननद ने रची चोरी की झूठी कहानी, तीनों गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

चोरी का नाटक रचकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश, जेठ, पति और ननद गिरफ्तार, पिस्टल बरामद

कन्नौज, अमृत विचार : रनवीरपुर गांव में पारिवारिक विवाद के दौरान हुए झगड़े में जेठ ने भाभी को गोली मार दी। गोली लगने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को छिपाने के लिए पति और ननद ने जेठ के साथ मिलकर घर में चोरी का नाटक रच पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। सख्ती से पूछताछ पर मामला खुल गया। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

घटना बुधवार रात करीब 10 बजे की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर शव बरामद किया। जांच में अलमारी खुली और सामान अस्त-व्यस्त मिला लेकिन पैसे और आभूषण सुरक्षित थे। शक होने पर पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो कृष्णकांत और उसके भाई प्रवीण ने कबूल किया कि आपसी विवाद में प्रवीण ने भाभी निक्की (23) को गोली मार दी।

इसके बाद तीनों ने चोरी का नाटक रचने के लिए सामान बिखेर दिया और आभूषण व नकदी घर में ही छिपा दी। मृतका के पिता की तहरीर पर पति कृष्णकांत, जेठ प्रवीण और ननद रानी के खिलाफ हत्या और साक्ष्य छिपाने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 32 बोर की पिस्टल भी बरामद की है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। एसपी विनोद कुमार ने बताया कि भाइयों के बीच विवाद के दौरान निक्की बीच में आ गई, तभी प्रवीण ने गोली मार दी। तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

यह भी पढ़ें:-दुष्कर्म और एसिड अटैक पीड़िताओं को 10 लाख तक मुआवजा : कानपुर में 14 मामलों में मिला 54 लाख

संबंधित समाचार