Portronics ने लॉन्च किया Nebula X का धांसू स्पीकर, जानें क्या है खासियत
इंडियन टेक ब्रांड Portronics ने नया पार्टी स्पीकर Nebula X लॉन्च किया है। इसमें 150W का पावरफुल आउटपुट, बेस-बूस्ट टेक्नोलॉजी, RGB LED लाइटिंग और वायरलेस Karaoke Mic जैसी खूबियां हैं। इसमें TWS (ट्रू वायरलेस स्टीरियो) मोड में दो स्पीकर पेयर करने के ऑप्शन से साउंड एक्सपीरियंस डबल हो जाता है। हैंडल, टच-सेंसिटिव कंट्रोल्स और कनेक्टिविटी के लिए USB In, AUX In और Type-C चार्जिंग का सपोर्ट है।
20.png)
150W आउटपुट के साथ यह स्पीकर क्रिस्टल-क्लियर साउंड और डीप रूम-फिलिंग बेस देने का दावा करता है। Karaoke Mic का फीचर इसे पार्टी-रेडी गैजेट बना देता है, जिससे यूजर्स गाना गा सकते हैं, होस्ट कर सकते हैं या अनाउंसमेंट कर सकते हैं। इसमें लगे हैंडल से कैरी करना आसान है। साइड पैनल पर टच कंट्रोल्स से प्लेबैक और कनेक्टिविटी को मैनेज किया जा सकता है।
19.png)
रीचार्जेबल बैटरी एक बार चार्ज करने पर करीब 6 घंटे का प्ले टाइम देने का दावा करती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें USB In, AUX In, और Type-C चार्जिंग पोर्ट शामिल हैं। बड़े लेवल पर पार्टी साउंड के लिए दो Nebula X स्पीकर्स को TWS मोड में कनेक्ट कर सकते हैं।
20.png)
इस Party Speaker की कीमत 9,499 रुपये रखी गई है। इसे Portronics की ऑफिशियल वेबसाइट, Amazon, Flipkart के अलावा ऑनलाइन तथाऑफलाइन रिटेल स्टोर्स से खरीदा जा सकता है।
यह भी पढ़ेंः खेत को कब कितनी खाद, पानी और दवा, सब बताएगा AI, IIT Kanpur के स्टार्टअप सृजन ने तैयार किया ऐप
