बाराबंकी: ऑनलाइन गोल्ड ट्रेडिंग के नाम पर 30.63 लाख गवांए, साइबर थाने में एफआईआर दर्ज
होमलोन के 36 लाख में से 30 लाख ठगों को दिए
बाराबंकी, अमृत विचार। सोशल मीडिया के जरिये ठगी का एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। बड़ेल कस्बा निवासी एक युवक से फेसबुक दोस्त ने ऑनलाइन गोल्ड ट्रेडिंग के नाम पर करीब 30.63 लाख रुपए ठग लिए। पीड़ित ने साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
पीड़ित विनय कुमार शुक्ल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनकी फेसबुक आईडी पर 11 जून को एक महिला अन्नू भट्टाचार्य के नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट आई। बातचीत के बाद महिला ने खुद को पुणे निवासी बताते हुए एनजीजीएफ गोल्ड माइनिंग ट्रेडिंग में पैसा लगाने का झांसा दिया।
पहले छोटे निवेश पर लाभ दिखाकर भरोसा दिलाया गया, इसके बाद पीड़ित ने 15 जून को 43 हजार रुपये यूपीआई के जरिए ट्रांसफर कर दिए। धीरे-धीरे महिला के बहकावे में आकर पीड़ित ने 26 जून को ढाई लाख और जुलाई में 19 लाख रुपये विभिन्न खातों में जमा कर दिए। जब पीड़ित ने पैसे वापस मांगे तो कंपनी और महिला ने विदेशी मुद्रा विनिमय का बहाना बनाकर 20 प्रतिशत चार्ज व टैक्स जमा करने का दबाव बनाया।
बेटी की एमबीबीएस पढ़ाई के लिए लिए गए 36 लाख रुपये के गृह ऋण से पीड़ित ने लगभग 30.63 लाख रुपये ठगों को दे दिए। पैसे वापस न मिलने पर पीड़ित ने मामले की शिकायत की। साइबर थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
