मृत पुलिसकर्मियों के परिजन को दी गई सहायता राशि, DGP ने परिजन को दिया चेक

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: पुलिस महानिदेशक ने शुक्रवार को मुख्यालय में हादसों में मृत हुए पुलिसकर्मियों के परिजन और घायल पुलिसकर्मियों को 20 करोड़ रुपये की सहायता राशि प्रदान की। राशि बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ हुए पुलिस सैलरी पैकेज समझौते के तहत प्रदान की गई है।

पुलिस मुख्यालय में आयोजित सादे समारोह में डीजीपी राजीव कृष्ण ने लखीमपुर खीरी में तैनात दरोगा विनोद कुमार सिंह के परिजन को दो करोड़ रुपये की चेक दी। विनोद की 14 मार्च 2025 को ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई थी। इसी तरह मेरठ में तैनात प्रदीप कुमार की कार ट्रक से टकराने से मौत 30 अप्रैल को हो गई। मुजफ्फरनगर में तैनात एसआई नीरज कुमार की ड्यूटी के दौरान 16 मार्च, प्रतापगढ़ में तैनात शेषनाथ सिंह यादव की ड्यूटी के दौरान 8 फरवरी, प्रयागराज में तैनात महिला एसआई नेहा शुक्ला की 12 दिसंबर 2024 को सड़क हादसे में मौत हो गई थी। इन सभी पुलिसकर्मियों के परिजन को 1.70- 1.70- करोड़ रुपये के चेक दिए गए। डीजीपी कार्यालय में तैनात कांस्टेबल अभय कुमार की 30 अप्रैल को सड़क हादसे में मौत हो गई थी। उनके परिजन को 1.90 करोड़ रुपये का चेक दिया गया। इस दौरान एडीजी लॉ एडं ऑर्डर अमिताभ यश, आईजी पुलिस भवन कल्याण आरके भारद्वाज, बैंक ऑफ बड़ौदा के जीएम शैलेंद्र कुमार सिंह, एजीएम कमलेश राठौर, शाखा प्रबंधक शिशिकांत सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे।

गले में मांझा फंसने से गई थी कांस्टेबल की जान

शाहजहांपुर तैनात कांस्टेबल शाहरूख हसन के गले में बाइक से जाते समय इसी वर्ष 11 जनवरी को पतंग का मांझा फंस गया था। गला कटने से उनकी मौत हो गई थी। उनके परिजन को भी 1.70 करोड़ रुपये का चेक दिया गया। रामपुर में तैनात महिला आरक्षी रूचि रानी की पेट्रोलिंग के दौरान गाड़ी नाले में गिरने से मौत 5 दिसंबर 2024 को मौत हो गई थी। इसी तरह बागपत में तैनात फायरमैन गयूर 30 दिसंबर 2024 को रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई थी। इन पुलिसकर्मियों के परिजन को भी 1.70- 1.70- करोड़ रुपये के चेक दिए गए। कानपुर में तैनात एसआई रवि दीक्षित की 15 अगस्त 2024 को हादसे में मौत हो गई। उनके परिजन को 90 लाख रुपये, 11 अक्टूबर 2024 को बाइक फिसलने से मृत बदायूं में तैनात रहे हेड कांस्टेबिल भोजराज शर्मा के परिजन को 95 लाख और कन्नौज में हुए हादसे में 28 मार्च 2024 को मृत हुए अनिल कुमार के परिजन को 75 लाख रुपये दिए गए।

हादसों में दिव्यांग पुलिस कर्मियों को भी सहायता

मयंक कुमार हाथरस में तैनात थे। सड़क हादसे में 22 दिसंबर 2024 को दिव्यांग हो गए। उनको 75 लाख रुपये का चेक दिया गया। इसी तरह कांस्टेबल पुष्पेंद्र कुमार अंबेडकरनगर में तैनाती के दौरान बाइक कार से टकरा गई। हादसे में बायां पैर काटना पड़ा, उनको 75 लाख रुपये का चेक दिया गया।

यह भी पढ़ेंः हाईकोर्ट ने जताई आपत्ति, कहा- पुलिस को मनमाने ढंग से हिस्ट्रीशीट खोलने का निरंकुश अधिकार नहीं

संबंधित समाचार