Bareilly : जम्मू मंडल में रेल सेवा बाधित, इन 11 ट्रेनों का संचालन हुआ प्रभावित
बरेली, अमृत विचार। जम्मू मंडल में रेल सेवाएं बाधित होने के कारण मुरादाबाद मंडल से गुजरने वाली 11 ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। इनमें से कई ट्रेनें 30 और 31 अगस्त को निरस्त रहेंगी, जबकि कुछ का संचालन आंशिक रूप से किया जाएगा।
रेलवे के अनुसार, 30 अगस्त को पटना-जम्मूतवी अर्चना एक्सप्रेस (12355), वाराणसी-जम्मूतवी एक्सप्रेस (12237), कोलकाता-जम्मूतवी एक्सप्रेस (13151), हावड़ा-जम्मूतवी एक्सप्रेस (12331) और सुदर्शन नगर-शहीद कैप्टन उपाध्याय नगर (22431) समेत कुल 7 ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। इसी दिन श्री माता वैष्णो देवी कटरा जाने वाली 14609 और 14610 एक्सप्रेस भी नहीं चलेंगी। वहीं, 30 अगस्त को जम्मूतवी-वाराणसी (12238) और वाराणसी-जम्मूतवी (12237) का संचालन अंबाला कैंट से आंशिक रूप से किया जाएगा।
इसके अलावा जम्मूतवी-कोलकाता (13152) और जम्मूतवी-गोरखपुर (12588) का संचालन भी निरस्त रहेगा। 31 अगस्त को बरेनी-जम्मूतवी (14691) एक्सप्रेस का संचालन रद्द रहेगा। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा से पहले गाड़ियों की स्थिति की पुष्टि कर लें, ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके। प्रभावित गाड़ियों के यात्रियों को नियमानुसार धन वापसी की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
