PET Exam 2025: अधीनस्थ सेवा आयोग का एप देगा समाधान, यहां से करें डाउनलोड

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने अपना मोबाइल एंड्रायड एप लांच किया है। इस एप के माध्यम से छात्रों को आयोग की परीक्षा संबंधित सभी जानकारियां एक क्लिक पर मौजूद होंगी। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) परीक्षा समेत सभी एग्जाम की जानकारी, डेट, परीक्षा केंद्र और परिणाम सहित सभी जानकारी हासिल की जा सकती हैं।

आगामी 6 और 7 सितंबर को होने वाली पीईटी के ठीक पहले आयोग ने अपना एप जारी किया है। जिसे मोबाइल में डाउनलोड कर छात्र न केवल अपनी परीक्षा केंद्र की जानकारी ले सकते हैं, बल्कि प्रवेश पत्र भी निकाल सकते हैं।

आयोग द्वारा विज्ञापन संख्या 01 परीक्षा/2025 प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (पीईटी)-2025 की लिखित परीक्षा आगामी 6 व 7 सितम्बर को प्रदेश के 48 जनपदों में प्रत्येक दिन दो पालियों में आयोजित होने जा रही है। यह एक प्रकार से अहर्ता परीक्षा होती है। जिसके आधार पर अयोग अपनी अन्य परीक्षाओं में अभ्यर्थियों का मूल्यांकन करता है। 

आयोग द्वारा परीक्षा जनपद की अग्रिम सूचना 27 अगस्त को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट upsssc. gov.in पर जारी की जा चुकी है। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए आयोग ने नई डिजिटल पहल की है। जिसमें एंड्रॉएड मोबाइल एप लांच किया गया है। इसे गूगल प्ले स्टोर पर एंड्रॉएड एप उपलब्ध कराया गया है। हालांकि आयोग ने पहली बार अभ्यर्थियों के पंजीकृत ईमेल पर परीक्षा जनपद की अग्रिम सूचना भेजी है।

यहां से करें डाउनलोड: आयोग द्वारा जारी किए एंड्रायड अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट से अथवा गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इसे डाउनलोड करते समय ध्यान रखें कि यूपीएसएसएससी नाम से अन्य एप भी मौजूद हैं। जिससे भ्रमित न होकर सरकार के लोगो वाले एप को ही डाउनलोड करें।

तकनीकी माध्यमों से बढ़ेगी सुविधा

आयोग का कहना है कि तकनीकी माध्यमों से और अधिक सुगम, पारदर्शी त्वारित सेवाएं प्रदान करने का लक्ष्य है। इस पहल से परीक्षा संबंधी प्रक्रियाओं में पारदर्शिता बढ़ेगी, अनावश्यक कठिनाइयां कम होंगी और अभ्यर्थी अपने समय व संसाधन प्रभावी उपयोग कर सकेंगे। भविष्य में इस मोबाइल एप में और भी सुविधाएं जोड़ी जाएंगी, ताकि अभ्यर्थियों को एक ही मंच पर सभी आवश्यक सेवाएं उपलब्ध हो सकें।

संबंधित समाचार