लखीमपुर खीरी : अधिवक्ता आशीष समेत कई लोगों पर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का केस दर्ज
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। शहर के मोहल्ला कपूरथला में अस्पताल सील करने गई स्वास्थ्य टीम के साथ अभद्रता करना मकान मालिक अधिवक्ता और उनके कुछ साथियों को महंगा पड़ गया। एएसीएमओ की तहरीर पर सदर कोतवाली पुलिस ने अधिवक्ता के साथ अज्ञात कुछ महिलाओं के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने समेत कई गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
मोहल्ला करूरथला घोसियाना रोड स्थित शिवशक्ति हास्पिटल एण्ड ट्रमा सेन्टर पर एक प्रसूता की मौत हो गई थी। परिवार वालों ने गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया था। सीएमओ डॉ. संतोष गुप्ता के आदेश पर शुक्रवार को एसीएमओ डॉ. रवि मोहन गुप्ता, डॉ. अक्षत अग्रवाल जिला कार्डिनेटर आयुष्मान भारत व विजय वर्मा वित्त एवं लाजिस्टिक सलाहकार टीम जांच करने दोपहर करीब साढ़े तीन बजे मौके पर पहुंची थी। टीम के मुताबिक निरीक्षण के समय दो मंजिला भवन का मुख्य द्वार खुला हुआ था। टीम को अवैध रूप से संचालित हास्पिटल का दरवाजा बंद मिला, जिसे सील कर नोटिस चस्पा कर दी गई।
टीम को दूसरी मंजिल पर हॉस्पिटल से संबंधित चिकित्सा उपकरण दिखे, जिसका टीम ने वीडियो बनाया। टीम कमरे को सील करने जा रही थी। तभी पड़ोस के कमरे में मौजूद कुछ महिलाओं ने खिडकी से ही गाली गलौज शुरू कर दी। एसीएमओ के मुताबिक महिलाओं ने कहा कि तुम बिना बताये और बिना अनुमति के अंदर कैसे आये, अभी बताती हूं और टीम को धमकाते हुए मोबाइल फोन से कुछ व्यक्तियो को आने के लिये कहा। जिस पर एसीएमओ ने यूपी 112 पर काल कर पुलिस के साथ महिला कर्मियो को बुलाया।
पुलिस के आने से पहले एक कमरे में लगे ताले को सील करते समय भवन स्वामी अधिवक्ता आशीष राबडा अपने साथी अधिवक्ताओ के साथ आ गए और पूरी जाँच टीम के साथ गाली गलौज की। सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न की। टीम को जांच एवं अस्पताल को सीज करने की कार्रवाई पूरी नही करने दी। इस बीच पुलिस आ गई। पुलिस के सामने ही मौजूद सभी टीम सदस्यो के सामने एक व्यक्ति ने गोली मारने की धमकी दी। किसी भी पुलिसकर्मी को छत पर रखे हुए चिकित्सा उपकरणो देखने नही दिया गया। शहर कोतवाल हेमंत राय एसीएमओ की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा समेत सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। प्रक्ररण की जांच की जा रही है।
