Meerut: सातवीं की छात्रा से बोला शिक्षक- "ओयो होटल चलेगी?", परिजनों को बताकर थाने पहुंची बच्ची, आरोपी गिरफ्तार
ट्यूटर ने युवती का वीडियो वायरल कर किया ब्लैकमेल
मेरठ, अमृत विचार। जिले के परीक्षितगढ़ क्षेत्र में सातवीं की छात्रा से सहायक शिक्षक द्वारा शर्मनाक प्रस्ताव देने का मामला सामने आया है। आरोप है कि कक्षा में पढ़ाई के दौरान शिक्षक ने छात्रा को अपने पास बुलाकर कहा, "ओयो होटल चलेगी?" जब छात्रा ने जवाब नहीं दिया तो आरोपी ने उसे धमकी भी दी। छात्रा ने हिम्मत दिखाते हुए पूरे मामले की जानकारी परिजनों और प्रधानाचार्य को दी। इसके बाद परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दबथला निवासी आरोपी शिक्षक अनुराग के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और धमकी की धाराओं में केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
सीओ सदर देहात शिव प्रताप सिंह ने बताया कि शुक्रवार देर रात आरोपी को पुलिस ने पकड़ लिया। वहीं कॉलेज प्रबंधन ने भी आरोपी को दो माह के लिए निलंबित कर दिया है। सीओ ने कहा कि आरोपी को शनिवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
ट्यूटर ने युवती का वीडियो किया वायरल, गिरफ्तार : भावनपुर थाना क्षेत्र में एक और शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां ट्यूशन पढ़ाने वाले युवक ने अपनी शिष्या का अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल कर दिया। पीड़िता की मां की तहरीर पर आरोपी ट्यूटर अशोक कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी अशोक कुमार ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है और गांव में ही ट्यूशन पढ़ाता था। 20 वर्षीय युवती भी उसके पास पढ़ने जाती थी। कुछ माह पहले आरोपी ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया और ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। युवती के ट्यूशन छोड़ने के बाद भी आरोपी उस पर मिलने का दबाव डाल रहा था। शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और शनिवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:-भारत रक्षा क्षेत्र में विदेशी आपूर्ति पर निर्भर नहीं रह सकता, राजनाथ बोले- सुदर्शन चक्र मिशन लाएगा एक बड़ा बदलाव
