कोतवाल साहब! आइए, चमड़ी उधेड़कर ले जाइए : पूर्व मंत्री और विधायक पर अभद्र टिप्पणी से भड़के सपा नेता, कलेक्ट्रेट पर हंगामा-प्रदर्शन
बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन कर सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन
सीतापुर, अमृत विचार: पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक के साथ नगर पालिका के हुए उपचुनाव में कोतवाल नैमिषारण्य द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी का मामला तूल पकड़ चुका है। शनिवार को सांसद, विधायक, पूर्व मंत्रियों और पूर्व विधायकों ने समर्थकों और कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर कलेक्ट्रेट परिसर में धरना देते हुए प्रदर्शन किया। सभी लोग गले में पट्टा लटकाए हुए मिले, जिस पर लिखा था- नैमिषारण्य कोतवाल आइए चमड़ी उधेड़िये, विरोध प्रदर्शन के बीच नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा गया।
धौरहरा सांसद आनंद भदौरिया ने पहले ही इस प्रदर्शन का ऐलान कर दिया था। ऐसे में पुलिस और खुफिया विभाग रात से ही सक्रिय था। सुबह होते आरएमपी डिग्री कॉलेज, मुस्कान गेस्ट हाउस, सांसद, विधायक, पूर्व मंत्री और पूर्व विधायकों के घर पहुंच गई। पुलिस की सख्ती के बावजूद बड़ी संख्या में सपाई इकट्ठा हुए। सांसद आनंद भदौरिया, विधायक अनिल वर्मा, पूर्व मंत्री रामपाल राजवंशी, नरेंद्र वर्मा, पूर्व विधायक अनूप गुप्ता, महेंद्र सिंह झीन बाबू, डॉ. हरगोविंद भार्गव, राधेश्याम, दिग्विजय सिंह देव, मेराज अहमद, अफजाल कौसर, जिलाध्यक्ष छत्रपाल यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष शमीम कौसर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। लोगों के गले तख्ती लटकी थी जिस पर लिखा था नैमिषारण्य कोतवाल, आइए और मेरी चमड़ी उधेड़ कर ले जाइए। कोतवाल द्वारा नगर पालिका उपचुनाव में की गई अभद्र भाषा का हवाला देते हुए जमकर नारेबाजी हुई, नगर मजिस्ट्रेट केएन तिवारी ने पहुंचकर ज्ञापन लिया और नैमिष कोतवाली प्रभारी के विरुद्ध कार्रवाई का आश्वासन दिया।

सांसद और एएसपी के बीच हुई बहस : सांसद आनंद भदौरिया कार्यकर्ताओं के साथ विकास भवन की ओर बढ़ रहे थे। ऐसे में एएसपी आलोक सिंह और दिनेश शुक्ला ने कई क्षेत्राधिकारियों के साथ मिलकर उन्हें रोक लिया। जिससे नाराज सांसद सड़क पर बैठ गए, दोनों के बीच तीखी बहस भी हुई। कई थानों का पुलिस बल मौजूद था।
शहर में कई स्थानों पर जाम, फंसे वाहन और स्कूली बच्चे : मुख्यालय पर इतना सपाई इकट्ठा हो जाएगा, इसका आंकलन देर से हुआ। ऐसे में करीब दो घंटे से कुछ अधिक समय तक यातायात व्यवस्था प्रभावित दिखी। बड़ा डाकघर- आंख अस्पताल मार्ग पर बड़ी संख्या में राहगीर जाम में फंसते नजर आए, लालबाग चौराहे के नजदीक भी देर तक स्थितियां अव्यवस्थित दिखी। जाम में स्कूली बच्चे भी फंसे दिखाई पड़े।
किसी का कहा नैतिकता का अस्थि कलश तो कोई बोला- अंग्रेजी हुकूमत : जुलूस में सपा के सभी संगठन के पदाधिकारी और सदस्य थे। सपा छात्र सभा के जिलाध्यक्ष शिवम सिंह नैतिकता का अस्थि कलश लेकर चल रहे थे। वहीं युवजन सभा जिलाध्यक्ष मेराज अहमद ने कहा कि ऐसी भाषा शैली अंग्रेजी हुकूमत में पुलिस करा करती थी।
यह भी पढ़ें:- ग्राम शिक्षा चौपाल : विधायक ने बच्चों को बांटे परिचय पत्र, सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गूंजा विद्यालय
