ग्राम शिक्षा चौपाल : विधायक ने बच्चों को बांटे परिचय पत्र, सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गूंजा विद्यालय

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

गोंडा, अमृत विचार : मुजेहना के उच्च प्राथमिक विद्यालय बेसहूपुर में शनिवार को ग्राम शिक्षा चौपाल एवं परिचय पत्र वितरण समारोह का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मेहनौन विधायक विनय कुमार द्विवेदी, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शेषराम बारी व नगर पंचायत धानेपुर अध्यक्ष प्रतिनिधि रक्षाराम वर्मा ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर किया।

समारोह में विधायक ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को परिचय पत्र वितरित किए और उन्हें प्रतिदिन स्कूल आने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत व विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। प्रधानाध्यापक बृजेन्द्र कुमार सिंह और प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष शरद कुमार सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत बुके व अंगवस्त्र भेंट कर किया।

इस मौके पर भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य चंद्र प्रकाश शुक्ला, डॉ. बी.बी. सिंह (प्रवक्ता, डायट), देवेन्द्र प्रताप सिंह, विवेक तिवारी, मुशीर सिद्दीकी, रिजवान अंसारी, जनकराम वर्मा, लखेश्वरी प्रसाद वर्मा, रवि मिश्रा सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, शिक्षक, अभिभावक व ग्रामीण मौजूद रहे। ग्राम शिक्षा चौपाल के जरिए विद्यालय में शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाने और बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय से जोड़ने का संकल्प दोहराया गया।

यह भी पढ़ें:-दिलावर नगर स्टेशन हादसा: रेलवे गेटमैन के बेटे की राजधानी एक्सप्रेस से टकराकर मौत 

संबंधित समाचार