दिलावर नगर स्टेशन हादसा: रेलवे गेटमैन के बेटे की राजधानी एक्सप्रेस से टकराकर मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

अमृत विचार, लखनऊ/हरदोई : दिलावर नगर स्टेशन के पास शुक्रवार शाम बड़ा हादसा हो गया। यहां रेलवे विभाग में गेटमैन के पद पर कार्यरत विमलेश के बेटे शिवम (20) की राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना से परिवार और कॉलोनी में मातम पसर गया।

थाना बघौली क्षेत्र के ग्राम कमालिया निवासी शिवम रोज की तरह शुक्रवार शाम रेलवे ट्रैक किनारे टहलने निकला था। इसी दौरान अचानक राजधानी एक्सप्रेस गुजर गई और शिवम उसकी चपेट में आ गया। देर रात तक घर नहीं लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की। स्टेशन मास्टर की सूचना पर जीआरपी और रहीमाबाद पुलिस मौके पर पहुंची। शव की पहचान कर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

गेटमैन पिता का सहारा टूटा : मृतक के पिता विमलेश लंबे समय से गोस्वा दिलावर नगर फाटक पर गेटमैन के पद पर कार्यरत हैं। परिवार रेलवे की सरकारी कॉलोनी में ही रहता है। घर में माता-पिता के अलावा दो बहनें और एक भाई है। बेटे की मौत से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों ने रेलवे प्रशासन से पीड़ित परिवार को मुआवजा देने की मांग उठाई है। फिलहाल पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दे दी गई है।

यह भी पढ़ें:-"टैरिफ मामले में ट्रंप की हर तरफ निंदा, राहुल पर भी साधा बृजभूषण ने निशाना"

संबंधित समाचार