"टैरिफ मामले में ट्रंप की हर तरफ निंदा, राहुल पर भी साधा बृजभूषण ने निशाना"

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

पीएम मोदी की मां पर टिप्पणी कर राहुल ने किया नारी जाति का अपमान, टैरिफ मामले में ट्रंप की हो रही चौतरफा निंदा

गोंडा, अमृत विचार : पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर करारा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि “राहुल गांधी और डोनाल्ड ट्रंप दोनों समझ से परे हैं, इन्हें कोई नहीं समझ सकता।”

राहुल पर निशाना : बृजभूषण ने बिहार चुनाव के संदर्भ में राहुल गांधी को घेरते हुए कहा कि “पीएम मोदी की मां पर अभद्र टिप्पणी कर राहुल ने सिर्फ प्रधानमंत्री का ही नहीं, बल्कि पूरी नारी जाति का अपमान किया है। हमारे यहां नारी को देवी स्वरूपा माना गया है, और उनकी आलोचना करके राहुल ने अपनी औकात दिखा दी।”

उन्होंने आरोप लगाया कि राहुल गांधी समय-समय पर “जहर उगलते रहते हैं”। कभी पीएम को ‘मौत का सौदागर’ कहते हैं, कभी ‘राफेल चोर’ और अब परिवार को निशाना बना रहे हैं। “मोदी व्यक्ति नहीं, देश के प्रधानमंत्री हैं। उनकी मां पर टिप्पणी कर राहुल ने हर भारतीय महिला का अपमान किया है।”

ट्रंप को भी घेरा : अमेरिका द्वारा भारत पर टैरिफ लगाने के मुद्दे पर बृजभूषण शरण सिंह ने डोनाल्ड ट्रंप पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि “आज ट्रंप की निंदा अमेरिका की जनता से लेकर कोर्ट तक कर रही है। भगवान उन्हें सद्बुद्धि दें।” बृजभूषण ने कहा कि यह 1990 का भारत नहीं, बल्कि 2025 का भारत है। आज देश हर चुनौती का सामना करने को तैयार है। उन्होंने दावा किया कि “2014 के बाद विदेशों में भारत की हैसियत बढ़ी है। हम दुनिया के सबसे बड़े उपभोक्ता हैं, और हर देश को भारत के साथ चलना पड़ेगा।”

स्वदेशी पर जोर : बृजभूषण ने लोगों से स्वदेशी अपनाने की अपील करते हुए कहा कि भारत के पास अब आत्मनिर्भर बनने की ताकत है। “देश का हर नागरिक प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़ा है और भारत अपनी शर्तों पर दुनिया से व्यवहार करेगा।”

यह भी पढ़ें :- राह चलती महिला के गले से उड़ाई चेन, 7 दिन बाद CCTV और सर्विलांस की मदद से धराशायी हुए दो चैन स्नैचर

संबंधित समाचार