Russia vs Ukraine: पीएम मोदी लगा सकते हैं युद्ध पर विराम! जेलेंस्की के साथ फोन पर चर्चा, पुतिन से सोमवार को होगी मुलाकात
चीन के त्येनजिन में होने वाले SCO शिखर सम्मेलन से पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की के बीच फोन पर महत्वपूर्ण बातचीत हुई। यह चर्चा रूस-यूक्रेन संघर्ष को लेकर थी, जिसमें दोनों नेताओं ने शांति स्थापना के लिए विचार-विमर्श किया।
जेलेंस्की ने की फोन कॉल की पहल
यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने स्वयं पीएम मोदी को फोन किया। इस दौरान उन्होंने यूक्रेन में हाल के घटनाक्रमों की जानकारी साझा की। जवाब में, पीएम मोदी ने भारत की ओर से शांति के लिए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।
युद्ध समाप्ति में पीएम मोदी की हो सकती है अहम भूमिका
यह फोन कॉल इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि SCO समिट में पीएम मोदी की रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ मुलाकात होने वाली है। जेलेंस्की को उम्मीद है कि पीएम मोदी इस मुलाकात में रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने की दिशा में निर्णायक कदम उठा सकते हैं।
ट्रंप की कोशिशें अब तक नाकाम
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी रूस-यूक्रेन युद्ध को रोकने की इच्छा कई बार जताई है और इसके लिए प्रयास भी किए हैं। हालांकि, उनकी कोशिशें अभी तक सफल नहीं हो पाई हैं।
ट्रंप ने की थी पुतिन और जेलेंस्की से बात
हाल ही में ट्रंप ने पुतिन और जेलेंस्की के साथ अलग-अलग चर्चा की थी। 15 अगस्त को अलास्का के एंकरेज में पुतिन के साथ उनकी मुलाकात हुई, जो 80 वर्षों में किसी रूसी नेता की अलास्का की पहली यात्रा थी। इस दौरान युद्धविराम पर बात हुई, लेकिन कोई ठोस परिणाम नहीं निकला।
यह भी पढ़ेंः UP Monsoon: 26 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, पश्चिमी यूपी और बुंदेलखंड में चेतावनी जारी
