बाढ़ प्रभावित लोगों को न होने पाए असुविधा, बोले योगी- प्रभावितों को उपलब्ध कराए भोजन और स्वास्थ्य सेवा

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को वाराणसी प्रवास के बाद गाजीपुर में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हेलीकॉप्टर से हवाई सर्वेक्षण किया। उन्होंने हेलीकॉप्टर से बाढ़ की स्थिति का जायजा लेने के बाद जिला व मंडल स्तर के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि प्रशासनिक अमला सतत निगरानी में रहे। शरणालयों में रहने वाले लोगों को भोजन, पानी और स्वास्थ्य सेवाएं समय पर उपलब्ध कराई जाएं।

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि प्रदेश सरकार हर नागरिक के साथ खड़ी है और आपदा की इस घड़ी में किसी को भी घबराने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने मवेशियों के चारे, पीने के पानी की शुद्धता और स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान देने पर जोर दिया। साथ ही, उन्होंने बाढ़ग्रस्त गांवों में दवाओं, एंटी स्नेक वैनम और एंटी रैबिज टीकों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। मुख्यमंत्री ने राहत व बचाव कार्यों को और तेज करने व बाढ़ पीड़ितों को तत्काल सहायता पहुंचाने पर जोर दिया।

यह भी पढ़ेंः Russia vs Ukraine: पीएम मोदी लगा सकते हैं युद्ध पर विराम! जेलेंस्की के साथ फोन पर चर्चा, पुतिन से सोमवार को होगी मुलाकात

संबंधित समाचार