Big Boss 19: प्राइवेट जेट में शादी करेंगी... बिग बॉस फेम तान्या मित्तल

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

मुंबईः बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' के घर में तान्या मित्तल अपनी हरकतों  से सुर्खियों में हैं। तान्या कभी घरवालों को नखरे दिखाती हैं, तो कभी नौटंकी करती हैं। दरअसल, तान्या फैंस को यह बताने की कोशिश कर रही हैं कि वो बिग बॉस  के घर की नाजुक कली हैं। अपनी शादी का जिक्र करके तान्या ने सोशल मीडिया पर हाईप बटोरी है। बिग बॉस के घर में उनसे पूछा गया कि वे कैसी शादी करना चाहती हैं, जवाब में तान्या ने कहा, मेरे शादी को लेकर काफी बड़े प्लान हैं। मैं दुबई में एक प्राइवेट जेट में शादी करना चाहती हूं। अपनी शादी में मैं बिग बॉस के सितारों को भी न्योता दूंगी। तान्या की ऐसी बड़ी-बड़ी बातें सुनकर घरवालों ने उनका मजाक बनाना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर लोग तान्या का खूब मजाक बनाते हुए कह रहे हैं कि उसे इतना फेंकना बंद कर देना चाहिए।  

डांस की क्लोज केमिस्ट्री

बिग बॉस-19 को एक हफ्ता ही हुआ है, लेकिन शो के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हैं। ऐसे ही एक वीडियो में पॉपुलर यूट्यूबर मृदुल तिवारी अपनी साथी कंटेस्टेंट और पोलैंड की एक्ट्रेस नतालिया जानोसजेक के साथ डांस सीखते नजर आ रहे हैं। दोनों की केमिस्ट्री काफी क्लोज है। मृदुल डांस स्टेप सीखने की कोशिश करते हुए नतालिया से बतिया भी रहे हैं।   इस वीडियो के साथ लिखा है, 'मृदुल भाई को डांस करना सिखा ही दिया नतालिया ने।' मृदुल ने माना था कि वह नतालिया जानोसजेक को पसंद करते हैं। इस पर एक्ट्रेस ने उन्हें शुक्रिया कहा था। फैंस का मानना है कि मृदुल और नतालिया के बीच कुछ तो चल रहा है। 

यह भी पढ़ेंः बाढ़ प्रभावित लोगों को न होने पाए असुविधा, बोले योगी- प्रभावितों को उपलब्ध कराए भोजन और स्वास्थ्य सेवा

संबंधित समाचार