Trending Fashion Trends: सोशल मीडिया जो दिखाए, दुल्हन के मन को वही भाए
बदलते ट्रेंड के साथ बरकरार है लहंगा, साड़ी और गाउन की चमक
परिधानों का ट्रेंड समय के साथ बदलता रहता है, लेकिन दुल्हन के लिबास की बात आती है, तो लहंगे का आकर्षण आज भी बरकरार है। हालांकि शादी समारोह में अन्य अवसरों के लिए सोशल मीडिया पर युवतियां नए जमाने के वेडिंग गाउन खोजकर अपना ट्रेंड सेट कर रही हैं। शादियों में पहने जाने वाले परिधानों के ट्रेंड में बदलाव का दौर समय-समय पर देखने को मिलता रहा है। लेकिन आज के दौर में ट्रेंड सोशल मीडिया सेट कर रहा है।
22.png)
हालांकि गाउन के ट्रेंड के बावजूद ब्राइडेल लहंगे का आज भी कोई जवाब नहीं है। 50 सालों से दुल्हन के परिधानों के व्यवसाय में जुड़े संयम गुप्ता ने बताया कि अब शादियों में दुल्हन लहंगे के साथ अपने लिए गाउन जरूर खरीदती हैं। बॉल गाउन, मरमेड गाउन, शीथ ड्रेस, ए-लाइन ड्रेस, टी-लेंथ ड्रेस, कॉलम ड्रेस, ट्रम्पेट ड्रेस में से किसी एक को इंगेजमेंट, कॉकटेल पार्टी या बैचलर्स पार्टी के लिए दुल्हन जरूर चुनती हैं।
22.png)
सगाई में दुल्हन की शान बढ़ाता बार्बी डॉल गाउन
गाउन पसंद करते समय डिजाइन ज्यादा देखी जाती है, क्योंकि कढ़ाई का काम इस पर अधिक नहीं होता। सगाई समारोह में सर्वाधिक बार्बी डॉल गाउन ही पसंद किए जाते हैं। फैब्रिक की बात करें तो पहले सिल्क, जार्जट, नेट जैसे गिने-चुने फैब्रिक थे, लेकिन अब बहुत वैरायटी आ चुकी हैं। सर्वाधिक प्रचलन में ऑर्गेंजा व टिश्यू फैब्रिक है, इसके बाद प्योर सिल्क भी पसंद किया जा रहा है।
20.png)
क्रॉप टॉप और श्रग वाले लांचें, पेस्टल रंग हर किसी पर फबता
दुल्हा-दुल्हन की बहनें व अन्य करीबी भी शादी में सुंदर दिखना चाहते हैं। यह लोग पेस्टल रंग (हलके रंग) के क्रॉप टॉप, श्रग वाले लांचें पसंद करते हैं। मौसम के अनुसार भी रंग की पसंद बदलती है। सर्दी में गहरे तो गर्मी में हल्के रंग का ट्रेंड हमेशा जिंदा रहता है।
21.png)
मशीन वर्क कीमत में कम, इसलिए जल्दी आता पसंद
साड़ी कारोबारी जीतेश गुप्ता के अनुसार लहंगे, साड़ियों, गाउन, सूट पर हैंडवर्क यानी जरी, जरदोजी आदि की कढ़ाई से अधिक अब मशीन की कढ़ाई पसंद की जा रही है।
22.png)
मशीन की कढ़ाई में सफाई ज्यादा और दाम हैंडवर्क से कम है। मध्यम वर्गीय परिवारों का रुझान मशीन वर्क की तरफ है तो एलीट क्लास के लोग हैंडवर्क को तवज्जो देते हैं। जहां एक लहंगे पर उसकी कीमत 5000 रुपये से शुरू होती है, वहीं हैंडवर्क की कीमत 10 हजार से शुरू होती है। जो डिजाइन व फैब्रिक के अनुसार बढ़ती जाती है।
19.png)
- शब्या सिंह तोमर, बरेली
यह भी पढ़ेंः
