धर्मांतरण मामला : पुलिस को मिली मजीद की बैंक डिटेल, खुल सकेंगे फंडिंग के राज

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। छांगुर बाबा की तरह जनपद में धर्म परिवर्तन कराने का मास्टर माइंड ग्राम फैजनगर निवासी अब्दुल मजीद की बैंक डिटेल पुलिस के पास आ गई है। पुलिस बैंक खातों में आई रकम की डिटेल जुटाने में लग गई है। इतना ही नहीं उसका फर्जी पैन कार्ड बनवाने वाले आरोपी की भी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। हालाकि, उसका पैन कार्ड फर्जी होने के कारण पुलिस को उसके खाते में आए फंडिग की जांच आगे बढ़ाने में काफी समस्याएं आ रही हैं।

अलीगढ़ के इन्द्रपुरी क्वारसी थाना महुआ खेड़ा निवासी अखिलेश कुमारी ने भुता थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाया था कि ग्राम फैजनगर के मदरसे में रख कर उसके जन्मांध जीआईसी शिक्षक बेटे प्रभात उपाध्याय को दूसरी शादी का झांसा देकर धर्म परिवर्तन कराने के लिए आरोपी लगातार ब्रेनवॉश कर रहे हैं। पुलिस टीम ने मदरसे में छापा मारकर मौके से मदरसा संचालक ग्राम फैजनगर निवासी मुख्य आरोपी अब्दुल मजीद, ग्राम करेली के सलमान, मोहम्मद आरिफ और सैदपुर चुन्नीलाल भोजीपुरा निवासी मोहम्मद फईम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। 

इसके बाद पुलिस धर्म परिवर्तन कराने वाले गिरोह की परतें खोलने में जुटी ही है। पुलिस जांच में सामने आया है कि धर्म परिवर्तन करने वाले बृजपाल और गिरफ्तार आरोपी आरिफ एक अन्य मदरसे की कमेटी के सदस्य हैं। ऐसे में पुलिस को आशंका है कि उस मदरसे में भी धर्मांतरण का खेल चल रहा हो सकता है। गिरोह में शामिल गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद आरिफ और करेली निवासी बृजपाल अन्य मदरसा कमेटी के भी सदस्य हैं।

संबंधित समाचार