Bareilly : 343.3 मिमी बारिश के साथ अगस्त रहा ''भीगा-भीगा''
बरेली, अमृत विचार। जिले में इस बार अगस्त महीना सामान्य से कहीं ज्यादा बारिश लेकर आया। मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार 1 अगस्त से 30 अगस्त तक कुल 343.3 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई, जबकि बरेली जिले में अगस्त माह में सामान्य औसत बारिश मात्र 244.9 मिलीमीटर है। इस बार अगस्त में जिले को सामान्य से लगभग 40 प्रतिशत अधिक वर्षा प्राप्त हुई।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि मानसून की सक्रियता पूरे महीने बनी रही। इसके कारण बीच-बीच में झमाझम वर्षा होती रही। किसानों के लिए यह बारिश बेहद फायदेमंद साबित हुई है। कृषि विज्ञान केंद्र के बागवानी विशेषज्ञ डॉ. रंजीत सिंह ने बताया कि धान, मक्का और गन्ने की फसल को भरपूर पानी मिला, जिससे उत्पादन बेहतर होने की उम्मीद जताई जा रही है। बारिश से जलस्तर में भी सुधार हुआ है। हैंडपंपों और नलकूपों का जलस्तर बढ़ने से ग्रामीण इलाकों में पानी की किल्लत काफी हद तक कम हो जाएगी। मौसम विभाग का कहना है कि सितंबर माह की शुरुआत में भी हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है। इससे किसानों को खरीफ फसल की बुवाई और देखरेख में मदद मिलेगी।
आईएमडी की आधिकारिक बेवसाइट के अनुसार जिले में अधिकतम तापमान में 6.1 डिग्री की गिरावट के साथ 30.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान में 1.6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ 24.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बीते 24 घंटे में 14 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। सुबह 95 प्रतिशत और शाम को 95 प्रतिशत हवा में नमी दर्ज की गई। आंचलिक मौसम केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को मध्यम से भारी बारिश के आसार जताए हैं।
औसतन अधिकतम तापमान करीब 9 डिग्री लुढ़ककर 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री दर्ज हो सकता है। मौसम विभाग ने एक सितंबर को बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। सोमवार को भी मध्यम से भारी बारिश का अलर्ट है। इस दौरान अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री दर्ज होने का पूर्वानुमान है। मंगलवार और बुधवार को हल्की बारिश हो सकती है, जबकि गुरुवार को अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी के साथ मौसम खुलने का पूर्वानुमान जताया गया है।
