Delhi Premier League 2025: नितीश राणा ने दिग्वेश राठी के साथ विवाद पर खुलकर की बात... कहा- अगर मेरे साथ कोई बदतमीजी करेगा तो...
दिल्लीः दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) 2025 के एलिमिनेटर मैच में तीखी नोकझोंक और विवाद ने सभी का ध्यान खींचा। इस मुकाबले में वेस्ट दिल्ली लायंस के कप्तान नितीश राणा और दिग्वेश राठी सहित कई खिलाड़ियों के बीच तनाव देखने को मिला, जिसके चलते पांच खिलाड़ियों पर जुर्माना भी लगाया गया। इस घटना पर अब नितीश राणा ने अपनी चुप्पी तोड़ी और खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि अगर कोई उन्हें अपशब्द कहेगा या उकसाएगा, तो वह चुप नहीं रहेंगे।
क्रिकेट का सम्मान जरूरी: नितीश राणा
नितीश राणा ने एक साक्षात्कार में कहा, “हम सभी अपनी-अपनी टीमों को जीत दिलाने के लिए मैदान पर उतरते हैं। लेकिन खेल के सम्मान को बनाए रखना बेहद जरूरी है। इस विवाद की शुरुआत मेरी ओर से नहीं हुई। मैं यह नहीं बताऊंगा कि क्या हुआ, क्योंकि इससे यह लगेगा कि मैं खुद को सही ठहरा रहा हूं।”
दिग्वेश के साथ तकरार पर नितीश का बयान
नितीश ने आगे कहा, “यहां सही या गलत का सवाल नहीं है। मेरा मानना है कि अगर कोई मुझे अपशब्द कहेगा या उकसाने की कोशिश करेगा, तो मैं जवाब जरूर दूंगा। मैं दिल्ली का हूं, मेरा स्वभाव थोड़ा उग्र है और मैं खुद को रोक नहीं पाता। मेरे माता-पिता ने मुझे सिखाया है कि गलत के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। मैंने कई बार ऐसी स्थिति का सामना किया है, लेकिन मैंने कभी झगड़े की शुरुआत नहीं की।”
क्वालीफायर में नितीश की धमाकेदार बल्लेबाजी
विवाद के बीच नितीश राणा ने अपनी बल्लेबाजी से सभी का ध्यान खींचा। डीपीएल 2025 के दूसरे क्वालीफायर में उन्होंने 26 गेंदों में 45* रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें चार चौके और दो छक्के शामिल थे। इससे पहले, साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के खिलाफ उन्होंने 55 गेंदों में 134* रनों की विस्फोटक पारी खेलकर अपनी टीम को 202 रनों का लक्ष्य 17.1 ओवर में हासिल करने में मदद की थी। उनकी शानदार बल्लेबाजी के दम पर वेस्ट दिल्ली लायंस ने फाइनल में जगह बनाई। अब 31 अगस्त को अरुण जेटली स्टेडियम में उनका सामना सेंट्रल दिल्ली किंग्स से होगा।
यह भी पढ़ेंः Duleep Trophy: अजहरुद्दीन करेंगे सेमीफाइनल में दक्षिण क्षेत्र की अगुवाई, पहले तिलक वर्मा के पास थी कमान
