हरदोई: 4 बच्चों के सिर से उठा मां का साया, देवर के प्यार में पागल भाभी ने किया सुसाइड

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

हरदोई। यूपी के हरदोई में चचेरे देवर के प्यार में पागल हो चुकी उसकी भाभी ने कमरें के अंदर दुपट्टे से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। इससे पहले मामला कोतवाली पहुंचा था, जहां भाभी के लाख चाहने के बाद भी देवर को उसके घर वाले खींच ले गए। उसके बाद पुलिस ने उसे पति के साथ भेज दिया था, उसके तीसरे ही दिन भाभी ने ऐसा कदम उठाया।

बताया गया है कि सवायजपुर कोतवाली के सरिया परसपुर निवासी सुखवासी ने करीब 15 साल पहले कलकत्ता की रहने वाली 35 वर्षीय दीपाली से शादी की थी। दीपाली की एक बेटी यशोदा और तीन बेटे अभिषेक, गोपाल और गोविंद है। शनिवार को दीपाली ने घर के कमरें में दुपट्टे से फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। 

इस बारे में पति सुखवासी ने बताया कि उसके चचेरे भाई विनोद का उसके घर आना-जाना रहता था। करीब पांच महीनें से विनोद और उसकी पत्नी के बीच नजदीकी काफी बढ़ गई थी। पति का कहना है कि उसका चचेरा भाई पत्नी से आधी उम्र का है, इस वजह से कोई शक नहीं हुआ, लेकिन देखने पर सारी बात पता चली तो उसने कहा था कि अगर वह विनोद की हो कर रहना चाहती है, तो खुशी-खुशी जा सकती है, लेकिन विनोद की मां और उसका बड़ा भाई खिलाफ था। 

गुरुवार को मामला कोतवाली पहुंचा,जहां दीपाली विनोद के साथ जाना चाहती थी, लेकिन विनोद की मां और उसका बड़ा भाई उसे घर खींच ले गया। उसके बाद पुलिस ने दीपाली को उसके पति के साथ भेज दिया। बकौल सुखवासी वहां से आने के बिल दीपाली गुमसुम रह रही थी, शनिवार को वह हरपालपुर और बच्चे स्कूल चले गए,उसी बीच दीपाली ने फांसी लगा ली।

संबंधित समाचार