कन्नौज : सोता रहा परिवार, ताला तोड़ 60 लाख का माल समेट ले गए चोर
पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को दी चोरी गए जेवर व सामान की सूची, जानकारी पर पहुंची पुलिस, डॉग स्क्वाड व फॉरेंसिक टीम ने की जांच
कन्नौज, अमृत विचार। मकान के कमरे का ताला तोड़कर चोरों ने नौ लाख रुपये की नकदी और करीब 50 लाख रुपये के जेवरात चोरी कर लिये। सुबह परिवार वाले जागे तो चोरी की जानकारी पर होश उड़ गए। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने मामले में जांच की है।
सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव कुम्हारन पुर्वा कुसुमखोर निवासी शहमुद्दीन पुत्र बहरुद्दीन ने बताया कि वह 30 अगस्त की रात अपने मकान में परिवार समेत सोये थे। रात किसी समय चोर उनके मकान में प्रवेशकर गये। उन्होंने मुख्य कमरे का ताला तोड़कर रखी अलमारी-बक्सों समेत अन्य स्थानों पर खोज कर पत्नी के सोने व चांदी के जेवरात, भाई तसरीफुल की पत्नी, बहन अरफीना के जेवरात, दोनों बेटी व भतीजों के विवाह के लिये बनवाये सोने चांदी के जेवर पार कर दिए। इसमें सोना 400 ग्राम व चांदी दो किलों के अलावा फसल बिक्री व मौरंग बिक्री के रखे करीव 09 लाख रुपये चोर ले गये।
सुबह जागने पर कमरे का ताला टूटा देखा तो अंदर जाकर देखा। वहां सामान बिखरा पड़ा था जबकि नकदी व जेवरात चोरी हो चुके थे। जानकारी होने पर गांव के लोग मौके पर पहुंच गये। मामले की शिकायत कोतवाली पुलिस से की गई। कोतवाली पुलिस के अलावा फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाये। इस के अलावा डॉग स्क्वाड ने मौके पर पहुंच कर खोजबीन की की है। घटना को लेकर पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। समाचार लिखे जाने तक मामले में रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई है।
मकान से नकदी-जेवर चोरी, पुलिस मान रही संदिग्ध
इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव पूराराय में बंद मकान में चोरी हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की और घटना को संदिग्ध मान रही है। इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव पूराराय निवासी अलका देवी पत्नी आशीष कुमार ने पुलिस को सूचना दी कि शनिवार की रात चोरों ने मकान में घुस कर हजारों रुपये की नकदी व जेवरात चोरी कर लिये। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की। इस दौरान अलमारी समेत अन्य स्थान देखे जहां से चोरी की गई है।
पुलिस के मुताबिक जिस मकान में परिवार चोरी होने की बात कर रहा है वहां पर चोरी जैसे सबूत नहीं मिल रहे हैं। घटना संदिग्ध लग रही है। जांच में सामने आया है कि मकान के गेट और अलमारी का ताला भी नहीं टूटा है, फिर चोरी कैसे हो सकती है। घरेलू सामान जरूर बिखरा हुआ मिला है। फिर भी पुलिस पीड़ित परिवार की शिकायत पर जांच पड़ताल कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द ही घटना का सही खुलासा किया जाएगा। पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें:- दुकानदारों में चले लाठी-डंडे, पथराव से दहशत : दुकानदारों में चले लाठी-डंडे, पथराव से दहशत
