दुकानदारों में चले लाठी-डंडे, पथराव से दहशत : दुकानदारों में चले लाठी-डंडे, पथराव से दहशत
भिटरिया चौराहे पर दो पक्षों में विवाद, पुलिस ने हालात संभाले
बाराबंकी, अमृत विचार : कोतवाली क्षेत्र के कस्बा भिटरिया चौराहे पर रविवार दोपहर उस समय अफरातफरी मच गई जब दो दुकानदारों के बीच कहासुनी देखते ही देखते लाठी-डंडों की मारपीट और पथराव में बदल गई। घटना से पूरे इलाके में अराजकता का माहौल कायम हो गया और आसपास मौजूद लोग दहशत में आकर इधर-उधर भागने लगे।
कैसे भड़का विवाद : जानकारी के मुताबिक, सुमेरगंज निवासी मुशीर, भिटरिया चौराहे पर फल की दुकान लगाते हैं। उनकी दुकान के बगल में बरकतुल्लाह की लोहे के सामान व वेल्डिंग की दुकान है। रविवार दोपहर मुशीर का सामान लाने वाली गाड़ी बरकतुल्लाह की दुकान के सामने खड़ी हो गई। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। विवाद बढ़ते-बढ़ते लाठी-डंडे चलने लगे और दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया।
पुलिस भी रही असमर्थ : घटना के दौरान पास में मौजूद कुछ पुलिसकर्मी हालात काबू करने में नाकाम रहे। इस बीच सूचना पाकर कोतवाली से पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति पर काबू पाया। दोनों पक्षों को हिरासत में लेकर थाने ले जाया गया।
घायलों को भेजा अस्पताल : मारपीट में दोनों पक्षों के दुकानदार घायल हो गए। पुलिस ने उन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजा। थानाध्यक्ष अंकित त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आवश्यक कार्रवाई की जाएगी
यह भी पढ़ें:-रेल पटरी किनारे मिला वृद्धा का क्षत-विक्षत शव : ट्रेन से कटकर मौत की आशंका, घटना संदिग्ध
