लखनऊ विकास प्राधिकरण : जमीन लेने के लिए बांटे फार्म, जल्द होंगे बैनामे

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। लखनऊ विकास प्राधिकरण ने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे स्थित काकोरी में वरुण विहार योजना विकसित करने का कार्य तेज कर दिया है। ज्यादातर किसानों को सहमति के आधार पर जमीन लेने के फार्म वितरित किए गए। जल्द गांव में कैंप लगाकर जमीन के बैनामे किए जाएंगे।

 प्राधिकरण ककोरी के 12 गांव ग्राम भलिया, आदमपुर इन्दवारा, बहरू, जलियामऊ, मदारपुर, इब्राहिमगंज, नकटौरा, गहलवारा, तेजकृष्ण खेड़ा, रेवरी, सकरा व दोना की 2664 एकड़ जमीन लेकर आवासीय योजना विकसित कर रहा है। इस योजना में करीब तीन लाख परिवारों को आवासीय सुविधा दी जाएगी। स्थल पर जमीन जुटाने की प्रक्रिया के लिए अस्थाई साइट कार्यालय बनाया गया है। रविवार को भी फार्म वितरित किए गए।

यह भी पढ़ेंः बॉलीवुड नई फिल्मों के साथ नए फैशन मूवमेंट का लॉन्च पैड 

संबंधित समाचार