लखनऊ में अवैध संबंधों के विरोध में पत्नी को पीटा, बाइक न मिलने पर बोला तीन तलाक
पति ने देवरानी संग मिलकर गला दबाकर मारने का किया प्रयास, पीड़िता ने मड़ियांव थाने में दर्ज करायी रिपोर्ट
लखनऊ, अमृत विचार : राजधानी लखनऊ के मड़ियांव क्षेत्र में दहेज और अवैध संबंधों के विवाद ने एक विवाहिता की जिंदगी तबाह कर दी। पीड़िता ने आरोप लगाया कि पति का रिश्ते में देवरानी के साथ अवैध संबंध था। इसका विरोध करने पर पति ने प्रताड़ित किया, बाइक और 50 हजार रुपये की मांग की तथा मारपीट कर तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। मामला थाने पहुंचा तो पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
निकाह के बाद से प्रताड़ना शुरू : थाना क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता का निकाह 7 सितंबर 2024 को मड़ियांव निवासी युवक से हुआ था। युवती के अनुसार, शादी के कुछ ही दिनों बाद पति ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। उसे यह भी पता चला कि पति के संबंध छोटे भाई की पत्नी (देवरानी) से हैं। जब उसने विरोध किया तो उसे धमकाया गया और चुप रहने के लिए दबाव बनाया गया।
बाइक और रुपये की मांग : पीड़िता ने बताया कि पति और देवरानी मिलकर आए दिन उसे पीटते और अपमानित करते थे। इसी दौरान ससुरालवालों ने दहेज में बाइक और 50 हजार रुपये की अतिरिक्त मांग भी रखी। लोकलाज के चलते पीड़िता ने मायके वालों से कुछ नहीं कहा और चुपचाप सब सहती रही।
गला दबाकर मारने की कोशिश : पीड़िता का आरोप है कि 6 मार्च को पति और देवरानी ने उसे बुरी तरह पीटा। पति ने गला दबाकर मारने की कोशिश की और इसी दौरान उसे तीन बार तलाक बोलकर घर से निकाल दिया। किसी तरह जान बचाकर पीड़िता मायके पहुंची और आपबीती परिजनों को सुनाई।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा : इसके बाद पीड़िता ने मड़ियांव थाने पहुंचकर तहरीर दी। इंस्पेक्टर शिवानंद मिश्र ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर पति और देवरानी के खिलाफ मारपीट, धमकी, दहेज प्रताड़ना और मुस्लिम महिला एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जांच में जुटी है।
यह भी पढ़ें:- उफान पर सरयू, लाल निशान से 25 सेमी ऊपर : आधा दर्जन गांव जलमग्न, पलायन शुरू
