सरयू नहर में नजर आयी 6 फीट की डाल्फिन, वन विभाग ने रेस्क्यू कर घाघरा नदी में छोड़ा
बहराइच। उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के कैसरगंज रेंज में स्थित लालपुर आईना गांव के पास सरयू नहर में एक विशाल गंगा डॉल्फिन नजर आई है। इस अत्यंत दुर्लभ जीव को देखकर स्थानीय ग्रामीण रोमांचित हो गए। बड़ी संख्या में लोग नहर के किनारे इकट्ठा हो गए और डॉल्फिन की तस्वीरें लेने लगे। स्थानीय लोगों ने तुरंत वन विभाग को इसकी सूचना दी।
सूचना मिलने के बाद प्रभागीय वनाधिकारी राम बदन यादव ने मौके पर एक टीम भेजी। वन विभाग की टीम ने डॉल्फिन को सुरक्षित रूप से रेस्क्यू किया। वनाधिकारी राम बदन यादव के अनुसार, यह गंगा डॉल्फिन थी, जो एक राष्ट्रीय जलीय जीव है। डॉल्फिन की लंबाई लगभग छह फीट पांच इंच थी। रेस्क्यू के बाद, वन विभाग की टीम ने डॉल्फिन को घाघरा नदी में छोड़ने का कदम उठाया।
ये भी पढ़े : वोट अधिकार यात्रा में अखिलेश यादव की हालत 'न तीन में न तेरह में' जैसी, केशव प्रसाद मौर्य का हमला
