Bareilly : BDA ने अवैध कॉलोनियों को बुलडोजर चलाकर किया ध्वस्त

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। बीडीए ने सोमवार को बिना नक्शा पास कर बनाई जा रही अवैध कॉलोनियों के निर्माण को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। 

इज्जतनगर के गांव अहलादपुर में सियाराम प्रधान करीब 2000 वर्गमीटर जमीन पर अवैध प्लाटिंग शुरू कर कार्यालय का भी निर्माण करा लिया था।वहीं गांव नवदिया कुर्मियान में ब्रजलाल और निर्मला देवी सिंह सहित अन्य लोग करीब 4000 वर्गमीटर क्षेत्र में अवैध कॉलोनी विकसित कर रहे थे।

बीडीए ने सभी पर बुलडोजर चला दिया। बीडीए की टीम में अवर अभियंता अजीत कुमार साहनी, सीताराम, सुरेंद्र द्विवेदी, सहायक अभियंता धर्मवीर सिंह चौहान और सक्षम प्राधिकारी अजीत कुमार सिंह समेत प्रवर्तन टीम मौजूद रही।

संबंधित समाचार